Specials

साल 2016 के ये हैं सबसे दमदार एक्टर ।

 

सीने जगत में यूं तो बहुत सी फिल्में आती हैं और जाती हैं ।

पर कुछ चुनिंदा फिल्में ही ऐसी हैं जो लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ जाती है । इन फिल्मों के सफल होनें के कई कारणं होते हैं । कुछ तो अपनी बेहतरीन कहानी के दम पर हिट होती हैं । तो कुछ बड़े सितारों के दम पर ।

 

नया साल शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं की वो कौन से दमदार एक्टर हैं जो अपनी फिल्म और अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर साल भर सुर्खियों में छाए रहे ।

शुरूआत करते हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से,

वैसे ये कहना गलत नहीं होगा की बॉलीवुड के इस शहंशाह के नाम मात्र से ही लोगों के बीच फिल्म देखने का उत्साह बढ़ जाता है । अमिताभ अपनी फिल्म पिंक को लेकर काफी लंबे समय तक चर्चा में रहे । छोटे- बड़े शहरों में मिहलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों पर बनी इस फिल्म में अमिताब एक वकील का किरदार निभाते दिखे ।

कोर्ट में अमिताभ के दिल को छू लेने वाले डायलॉग कहानी में नई जान डालते हैं ।

समाज में महिला और पुरूष वर्ग के लिए जो दोहरे माप दंड तय किये जाते हैं। अमिताभ नें उन्हें बड़ी ही स्पष्टता से उठाने की सफल कोशिश की है । यही वजह है की फिल्म साल 2016 की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शिर्ष पर रही ।

1 2 3 4 5 6Next page
Show More

Related Articles

Back to top button