Hindi

सालों बाद पहली पत्नी के साथ धरम पाजी नें मनाया नया साल तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड में अपने ज़माने के सुपर स्टार धर्मेंद्र की रील लाइफ के साथ साथ रियल लाइफ जिंदगी से भी हर कोई वाकिफ हैं गौरतलब है की धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश से धर्मेंद्र के दो बेटे हैं सनी और बॉबी दोनों के बारे में आप जानते हैं लेकिन धर्मेंद्र को आपने  हमेशा उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के साथ ही देखा है सालों बाद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ नया साल मनाते दिखाई दिए इन खास पलों की तस्वीरें बॉबी देओल नें हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।
 बेटे बॉबी ने शेयर की तस्वीरें – 

https://www.instagram.com/p/BdYAcRSgUNC/?taken-by=iambobbydeol

धर्मेंद्र भले ही अपनी पहली पत्नी के साथ ना रहते हों लेकिन फिल्मी पर्दे पर वो अपने दोनों बेटों और सनी और बॉबी के साथ साल 2017 में दिखाई दिए और जल्द ही साल 2018 में भी वो फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगें ।

पत्नी प्रकाश कौर के साथ बेटे सनी और बॉबी भी साथ

धर्मेंद्र की पहली पत्नी को उनके साथ आपने सालों बाद देखा होगा प्रकाश को हमेशा ही मीडिया के लाइम लाइट से दूर रहना पसंद रहा है। ऐसे में सालों बाद धर्मेंद्र को अपनी पहली पत्नी और दोनों बेटों के साथ समय बिताते देखना काफी दिलचस्प रहा।

इशा देओल और अहाना के अलावा धर्मेंद्र की दो और बेटियां भी हैं

ज्ञात हो कि धर्मेंद और प्रकाश की शादी 1954 में हुई थी। शादी के दौरान धर्मेंद्र की उम्र मात्र 19 साल थी।  दो बेटों के अलावा इस जोड़े की दो बेटियां  भी हैं। जिनका नाम अजेता और विजेता देओल हैं।

1979 में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से की दूसरी शादी

82 की उम्र पार कर रहे धर्मेंद ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही  बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से 1979 में शादी की थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपनाकर दूसरी शादी की थी। धर्मेंद्र और हेमा दोनों नें एक साथ तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्में कीं।

Show More

Related Articles

Back to top button