Hindi

सलमान, रणवीर के अलावा कैटरिना का था इस सुपरस्टार के साथ अफेयर !

कैटरिना को आज कौन नही जानता है  आज वो बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस है. एक विदेशी मूल होने के बावजूद उन्होंने अपने लिए जो मुकाम पाया है वो वाकई इन्स्परिंग है. कैटरिना ने बॉलीवुड के हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है.  चाहे वो आमिर खान हो शाहरूख खान हो ये फिर सलमान खान

 

सलमान खान कैटरिना के रिलेशनशिप के बारे में आप तो जानते ही होंगे, ये तो जग जाहिर है

पर आप को पता है  कि सलमान के अलावा भी कैट का एक और सुपरस्टार अफेयर  रह चूका है.  ये तब की बता है जब सोशल मीडिया  नही हुआ करता था मगर उस वक़त मीडिया में कैट और इस सुपरस्टार की लव अफेयर की खबरे खूब फैलती थी

हर कोई जानता है कि कैटरिना का करियर बॉलीवुड में establish करने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है. सलमान ने कैटरिना को अपनी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया में एक बड़ा ब्रेक दिया था जिसके बाद इनका करियर चल पड़ा था. सलमान और कैटरिना काफी समय तक रिलेशनशिप में भी रहे और इनकी शादी की भी खूब अफवाहे उडी लेकिन इन्होने कभी शादी नही की.

 

आज हम बताने वाले है कैटरीना कैफ के दूसरे अफेयर के बारे में जो रहा खिलाडी कुमार यानिकी अक्षय कुमार के साथ. कैटरीना और अक्षय ने साल 2006  में रिलीज़ हुई फिल्म हम को दीवाना कर गए पहली बार साथ में काम किया. इस फिल्म में अक्षय और कैट की जोड़ी लोगों को बेहद  पसंद आई. इसके बाद कैट और अक्षय की लव स्टोरी शुरू होने की बाद दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ कई फिल्मो में  काम किया.

इसके बाद इनके अफेयर की खबरे चारों और फैलनी लगी दोनों ने नमस्ते लंदन, वेलकम, दे दनादन, और तीस मार खान और सिंग इस किंग  जैसे फिल्में साथ की,  2006 से 2010 तक इन दोनों की अफेयर की खबर लगातार आती रही  

लेकिन अक्षय कुमार शादीशुदा थे और इस वजह से इनका अफेयर आगे नही बढ़ सका.  जैसे आपको पता ही है कि अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की है और इनके दो बच्चे भी है.

Show More

Related Articles

Back to top button