Hindi

सलमान खान के सुपरहिट सॉंग ‘स्वैग से स्वागत’ की इस सिंगर की बोल्ड तस्वीरें हो रही है वायरल

टाइगर जिन्दा है का सोंग स्वेग से करेंगे सबका स्वागत अब तक इंडिया का सबसे ज्यादा यू टूब पर देखे जाने वाला विडियो है इस गाने को अब तक 5 करोड़ लोग देख चुके हैं और 20 लाख से ज्यादा लाइक किया है और डेढ़ लाख से ज्यादा कमेन्ट मिले है.

https://www.instagram.com/p/BYbgJF5AkyH/?hl=en&taken-by=nehabhasin4u

ये गाना पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुआ था मगर अब भी ये चार्ट बस्टर सॉंग है इस गाने को विशाल शेखर ने कंपोज किया और विशाल के साथ नेहा बसीन ने गाया.

https://www.instagram.com/p/BYCmd0EHfyb/?hl=en&taken-by=nehabhasin4u

कॉलेज के दिनों से ही नेहा को म्यूजिक से ख़ास लगाव था. ‘Coke pop star’ कॉम्पिटिशन जीतकर उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की.

https://www.instagram.com/p/BYFUvJmHzAu/?hl=en&taken-by=nehabhasin4u

नेहा भसीन को पहला ब्रेक फिल्म ‘फैशन’ से मिला. इस फिल्म में उन्होंने ‘कुछ खास है’ गाना गाया था. इसके बाद नेहा ने अभी तक कई फिल्मो में प्ले बेक सिंगिंग की है.

https://www.instagram.com/p/BZn2RhGnA7h/?hl=en&taken-by=nehabhasin4u

नेहा ने सलमान की फिल्म सुल्तान का सुपरहिट गाना जग घुमया  को गाया था जिसके लिए नेहा को फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल प्ले बेक सिंगिंग का अवार्ड दिया गया.

https://www.instagram.com/p/Ba1At-gneNH/?hl=en&taken-by=nehabhasin4u

नेहा की आवाज जितनी हॉट है उतनी वो भी हॉट है और सोशल मिडिया पर वो अपनी बिकनी वाली फोटो डालती रहती है

https://www.instagram.com/p/BiSK9Kknslw/?hl=en&taken-by=nehabhasin4u

पॉपुलर सिंगर नेहा का फैशन, उनकी स्टाइल सबकुछ परफेक्ट है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई सिंगर का ऐसा अंदाज देखने को मिले.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button