Hindi

सलमान के छोटे भाई सोहेल को आखिर क्यों घर से भागकर करनी पड़ी शादी जानें

बॉलीवुड दंबग खान के छोटे भाई सोहेल खान भले ही सलमान के जितने फैंस के बीच पॉपुलर ना हों लेकिन सोहेल की वाइफ अपने हुनर के लिए काफी मशहूर हैं जी हैं बेशक सलमान खान के बॉलीवुड में कई हसीनाओं के साथ अफेयर रहे और इसके बाद भी उन्होनें सिंगल रहने का फैसला लिया वहीं सलमान के भाई अरबाज़ खान की भी शादी खत्म हो चुकी है लेकिन अपने दोनों बड़े भाईयों से पहले सोहेल खान नें दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड सीमा सचदेव के साथ शादी कर ली वो भी घर वालों को बिना बताए।

हममे से बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि सोहेल खान नें बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू बतौर निर्देशक किया था सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और संजय कपूर की फिल्म औजार को सोहेल खान नें ही डॉयरेक्ट किया था सोहेल हमेशा से फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे

सोहेल खान नें औजार के बाद सलमान खान और काजोल के साथ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या भी की अपने भाई सलमान और अरबाज़ खान की इस फिल्म को भी सोहेल खान नें ही डॉयरेक्ट किया था।

फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात ये रही कि सोहेल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ के दिन ही सोहेल बिना किसी को बताए दिल्ली चले गए आपको बता दें की सोहेल को बॉलीवुड में कदम रखे कुछ समय ही हुआ था और इसी दौरान उनकी मुलाकात फैशन डिजाइनर सीमा सचदेव से हुई सीमा भी फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने मुंबई आईं थीं सोहेल की नज़र एक इवेंट के दौरान सीमा पर जैसे ही पड़ीं सोहेल पहली ही नज़र में सीमा को अपना दिल दे बैठे सीमा को भी सोहेल का हाले दिल बयां करने का अंदाज़ और उनका लुक काफी पसंद आया।

दोनों नें जल्द ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया दोनों के अफेयर की खबरें जैसे ही सीमा के परिवार को मालुम हुईं उन्होनें इस शादी के लिए साफ इंकार कर दिया लेकिन इस लव बर्ड नें हार नही मानी और प्यार किया तो डरना क्या फिल्म की रिलीज़ के दिन ही सोहेल दिल्ली पहुंचे और सीमा के साथ उन्होनें भागकर पहले आर्य मंदिर में शादी की। दोनों की शादी को आखिर बाद में दोनों परिवार को स्वीकार करना पड़ा और बाद में इस जोड़े नें मुंंबई आकर सबकी सहमती से निकाह भी किया। अपने तीनो भाइयों सोहेल ही ऐसे हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी बिलकुल ठीक चल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button