Hindi

संजय लीला भंसाली के बारे में दीपिका नें किया खुलासा कहा रीटेक नही गिन सकते

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण हालही में फिल्म पदमावती का प्रमोशन करने पहुंची थीं दीपिका नें प्रमोशन के दौरान फिल्म से जुड़ी कई बातें मीडिया के साथ साझा कीं। फिल्मेकर संजय लीला भंसाली के बारे में बात करते हुए दीपिका नें बताया की संजय लीला भंसाली के साथ अगर आप काम कर रहे हो और वो फिल्म को डॉयरेक्ट कर रहे हों तो आप इस बात को भूल जाइए की आपने फिल्म के सीन और शूटिंग के दौरान कितने रीटेक लिए हैं।

इतना ही नही आपको इस बात का भी ध्यान नही रहता की फिल्म की शूटिंग के दौरान आपने कितनी हैवी ड्रेस पहनी है या कितना भारी दुपट्टा आपके सिर पर है।

दीपिका नें संजय लीला भंसाली की काफी तारीफ भी की।

दीपिका को आपने पद्मावती के ट्रेलर और घूमर में हैवी लंहगे और भारीभरकम ज्वैलरी के साथ देखा होगा। इन सबके साथ परफेक्शन के लिए कई बार रीटेक देना कितना मुश्किल होता है इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

 हालही में फिल्म का ट्रेलर थ्रीडी में लॉंच किया गया ट्रेलर लॉंच के मौके पर दीपिका पादुकोण नें मीडिया को ये भी बताया की शूट के दौरान आपको पूरी एनर्जी के साथ काम करना पड़ता है। काम के बाद आपको काम के दौरान लगी चोट का एहसास होता है।

दीपिका नें बताया की एक्टर और डॉयरेक्टर के बीच जो कॉम्बीनेशन होता है वो काफी मददगार साबित होता है। दीपिका नें कहा उन्हें आज भी याद है की रामलीला की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली के कोऑर्डीनेशन की वजह से ही उन्होनें अच्छी परफॉर्मेंस दी।

हालही में फिल्म के गाने घूमर को सोशल मीडिया पर 20 करोड़ के करीब व्यूज़ मिले हैं। शाहिद कपूर दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की ये फिल्म अगले महीने 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है । आपको बता दें की दीपिका नें इस फिल्म के लिए 15 करोड़ फीस ली है

 

Show More

Related Articles

Back to top button