HindiNews

संजय दत्त अपनी माँ के गाँव को गोद लेंगे, योगी से की मुलाकात

संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म “प्रस्थानम” की शूटिंग के लिए आज कल लखनऊ में है, कमाल की बात ये है की इस  फिल्म में वो एक राजनेता का रोल कर रहे हैं, और शूटिंग के साथ संजय रियल लाइफ के राजनेता से भी मिल रहें हैं

शनिवार सुबह, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई. इस दौरान संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड में अपने ननिहाल “चिलबिला” गांव को गोद लेना चाहते हैं. संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में ही है

संजय दत्त ने ये  भी कहा कि वो उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति से बेहद खुश हैं और अक्टूबर से अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग यहां शुरू करेंगे. फिलहाल लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों संजय अपनी फिल्म “प्रस्थानम” की शूटिंग कर रहे हैं. एक ही साल में वो दो फिल्म की शूटिंग UP में करेंगे

बता दें कि इन दिनों BJP का जनसंपर्क अभियान चल रहा है जिसमें बड़े नेता बड़े-बड़े हस्तियों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हालांकि संजय दत्त और योगी की ये मुलाकात बीजेपी के उस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस मुलाकात को भी “जनसंपर्क” का ही एक माध्यम माना जा रहा है. इसी प्रोग्राम के तहत योगी ने अपनी पार्टी के 4 साल की काम काज की बुकलेट भी संजय दत्त को दी

Show More

Related Articles

Back to top button