संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म “प्रस्थानम” की शूटिंग के लिए आज कल लखनऊ में है, कमाल की बात ये है की इस फिल्म में वो एक राजनेता का रोल कर रहे हैं, और शूटिंग के साथ संजय रियल लाइफ के राजनेता से भी मिल रहें हैं
शनिवार सुबह, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई. इस दौरान संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड में अपने ननिहाल “चिलबिला” गांव को गोद लेना चाहते हैं. संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में ही है
Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath met actor Sanjay Dutt as a part of BJP's 'Sampark for Samarthan' initiative. pic.twitter.com/r6vKXE4EdJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 9, 2018
संजय दत्त ने ये भी कहा कि वो उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति से बेहद खुश हैं और अक्टूबर से अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग यहां शुरू करेंगे. फिलहाल लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों संजय अपनी फिल्म “प्रस्थानम” की शूटिंग कर रहे हैं. एक ही साल में वो दो फिल्म की शूटिंग UP में करेंगे
बता दें कि इन दिनों BJP का जनसंपर्क अभियान चल रहा है जिसमें बड़े नेता बड़े-बड़े हस्तियों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हालांकि संजय दत्त और योगी की ये मुलाकात बीजेपी के उस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस मुलाकात को भी “जनसंपर्क” का ही एक माध्यम माना जा रहा है. इसी प्रोग्राम के तहत योगी ने अपनी पार्टी के 4 साल की काम काज की बुकलेट भी संजय दत्त को दी