Hindi

श्वेता बच्चन करने जा रही है पापा अमिताभ बच्चन के साथ  डेब्यू

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन  वैसे हमेशा ग्लेमर वर्ल्ड से दूर ही रही,  बच्चन परिवार में एक वही थी जिसने कभी फिल्म में काम नही किया. और निखिल नंदा से शादी कर अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही श्वेता दो बच्चों नव्या और अगस्त्य की मां हैं. श्वेता की बेटी नव्या अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. और ऐसे कयास लगाये जा रहे थे की श्वेता की बेटी नव्या शायद फिल्मो में आ सकती है

मगर नव्या नही बल्कि श्वेता खुद अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आयगी

जी हाँ आपको विश्वास नही हो रहा है तो हम आपको  बाते दे की अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन दोनों ने  एक शूट किया. आपको बता दें की ये शूट फिल्म का नही एक टीवी एक टीवी कमर्शियल का है

 

ये टीवी कमर्शियल कल्याण ज्वैलर्स  का है जो की जुलाई में टीवी पर आएगा, इस ad की शूटिंग पूरी हो गयी है स्टूडियो से बाहर आई शूटिंग के दौरान की तस्वीरों में बिग बी और श्वेता नंदा को साथ में एक्ट करते देखा जा सकता है।

ये  तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तस्वीर में आप देख रहे होंगे कि, श्वेता अपने पिता अमिताभ की चलने में मदद कर रही हैं, श्वेता ने इसमें ट्रेडिशनल लुक अपनाया है वहीं अमिताभ एक बुजुर्ग की भूमिका में नजर आ रहे हैं, बिग बी के हाथ में एक छड़ी है जिसके सहारे वे चलने की कोशिश कर रहे हैं, अमिताभ 2012 से कल्याण ज्वैलर्स के ग्लोबल अंबैसडर हैं.अमिताभ 2012 से कल्याण ज्वैलर्स के ग्लोबल अंबैसडर हैं. इसके साथ ही वो अपने क्लोज सर्किल में डिजाइनर के तौर पर भी जानी जाती हैं  ये  ऐड मलयालम में भी बन रहा है, जिसमें अमिताभ की बेटी के रोल में मंजू वॉरियर नजर आएंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button