Hindi

श्रीदेवी के आखिरी पलों का वीडियो शेयर किया बोनी कपूर ने, आज है वेडिंग एनिवर्सरी !

श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी को 2 जून को 22 साल हो गए. मगर बड़े  दुःख की बात है कि  इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए श्रीदेवी इस दुनिया में अब नहीं हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो मोहित मारवाह की शादी का है. वीडियो में श्रीदेवी हंसती- मुस्कुराती, डांस करती नजर आ रही हैं.

बोनी कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि  ‘आज हमारी 22वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती. जान… मेरी पत्नी, मेरी सोलमेट, प्यार का प्रतीक. आपकी हंसी, जिंदगी मेरे अंदर बसती है’.

https://twitter.com/RajanMNaidu/status/1002886798480031745

https://twitter.com/_DeepaBhatia/status/1002882547959730176

 

श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी 1996 में हुई थी. उनकी पहली बेटी जाह्नवी का जन्म 1997 में हुआ था और दूसरी बेटी खुशी का जन्म 2000 में हुआ था

https://twitter.com/yasiru_vismini/status/1002887584182226945

 

24 फरवरी को दुबई में हुआ था हादसा

श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को दुबई के जुमेराह अमीरात टॉवर होटल में हुई थी,  वे अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ पहुंची थीं.

https://twitter.com/sumitdaga14/status/1002898971193298944

 

रात 11 बजे श्रीदेवी अचानक दुबई के अमीरात टावर के बाथरूम में गिर गईं, इसके बाद उन्हें वहीं के राशिद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, बाद में श्रीदेवी कि डेड बॉडी को फोरेंसिक एक्सपर्ट को सौंपा गया ,

https://twitter.com/MeenakshiDevi15/status/1002886089655320576

 

दुबई पुलिस की दो दिन जांच के बाद यह पाया गया कि श्रीदेवी नशे की हालत में बाथटब में डूब गई थीं जिससे उनकी मौत हो गई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button