Hindi

शो के सेट पर अचानक से बिगड़ी कपिल की तबियत अस्पताल में हुए भर्ती बिना शूटिंग के ही वापस लौटे शाहरूख

सोनी टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल की मुश्किलेें अभी दूर हुईं थीं की अचानक से कपिल को एक बार फिर परेशानियों नें जकड़ लिया इस बार कपिल शो की टीआरपी या अपने स्टार कास्ट की वजह से नही बलकी अपनी तबियत की वजह से परेशान हो गए हैं  जी हां हालही में कपिल के बचपन के दोस्तऔर शो में उनके को एक्टर चंदन प्रभाकर शो में वापस लौटे हैं।

चंदन प्रभाकर के वापस लौटने की खुशी में कपिल इस कदर खुश हो गए की सेट पर ही नाचने लगे इसी के साथ ही कपिल का शेड्यूल इन दिनों इतना हैक्टिक हो रहा है की कपिल शो के एक एपिसोड के शूट के दौरान सेट पर ही बेहोश कर गिर पड़े कपिल की ऐसी हालत देख उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों नें कपिल को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी है।

दरअसल कपिल इन दिनों अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म फिरंग की शूटिंग भी कर रहे हैं दो -दो शूट एक साथ करने की वजह से कपिल को आराम नही मिल पा रहा थी बीती रात कपिल के शो में शाहरूख खान और इम्तियाज अली अपनी अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन करने पहुंचे थे इसी दौरान शाहरूख और इम्तियाज के साथ बात चीत शुरू हो पाती की इससे पहले ही  कपिल का सिर चकरा गया और वो वहीं बेहोश हो गए । नतीजन शो के इस एपिसोड की शूटिंग   रोकनी पड़ी और शाहरूख और इम्तियाज को वापस घर लौटना पड़ा ।

इस घटना की जानकारी कपिल के करीबी दोस्त और द कपिल शर्मा शो में संतोष का किरदार निभा रहे कीकू शारदा नें खुद मीडिया को दी कीकू नें बताया की थकान और ज्यादा मेहनत के चलते कपिल की हालत बिगड़ी है शो का प्रोमो फिल्मसिटी में शुरू होने जा रहा था बहरहाल कपिल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका परिवार उनकी देखभाल कर रहा है। एक अंग्रेजी अखबार को दी गई जानकारी में कीकू नें ये भी बताया की शो के इस एपिसोड की शूटिंग 11 और 13 जुलाई को होगी कीकू नें कहा की इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नही है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button