Hindi

शिल्पा शिंदे- विकास गुप्ता के झगड़े पर बोले शिल्पा के एक्स बॉयफ्रेंड, कहा अपने गलत फैसले की वजह से घर पर बैठी हैं शिल्पा

बिग बॉस 11 को शुरू हुए अब काफी लंबा समय हो चुका है  धीरे-धीरे अब ये शो फिनाले की ओर बढ़ने लगा है ऐसे में जाहिर सी बात है घर में हर कंटेस्टेंट अपनी मजबूत दावेदारी साबित करने की पूरी कोशिश करेगा। बिग बॉस के घर में हमेशा ही लड़ाई -झगड़ा करने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे कुछ समय पहले भी लड़ते नज़र आए थे जिसमें विकास नें शिल्पा की पर्सनल लाइफ के बारे में बोलते बोलते रूक गए थे। इस दौरान विकास नें शिल्पा के एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज का नाम भी लिया था।रोमित राज को लेकर पिछले दिनों खबरें आईं की रोमित जल्द ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले हैं। रोमित नें इस बात को शिरे से खारिच करते हुए बताया की उन्हें बिग बॉस की तरफ से कोई प्रस्ताव नही आया है और वो बिग बॉस के घर में एंट्री नही ले रहे हैं। इतना ही नही रोमित शिल्पा और विकास गुप्ता के झगड़े के बीच अपना नाम आने को लेकर कहा।

वो शिल्पा से पिछले 8 सालों से कभी नही मिले और विकास गुप्ता को तो वो जानते भी नही इतना ही नही रोमित नें कहा उन्हें इस बात को जानकर खुशी है की बिग बॉस और सलमान खान शो में पहले ही ये बात साफ तौर पर कह दी है की कोई भी किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में कोई कमेंट नही करेगा।

शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने को लेकर भी रोमित नें मीडिया के सामने खुलकर बात की रोमित ने कहा शिल्पा के काम ना करने और खाली बैठने की वजह वो खुद हैं। विकास की जगह कोई भी प्रोड्यूसर होगा तो वो ऐसे एक्टर के साथ काम नही करना चाहेगा जो कभी भी शो को बीच में छोड़कर चला जाता है। रोमित नें बताया की शिल्पा के साथ जब वो ज़ी टीवी का शो मायका कर रहे थे तब भी शिल्पा नें शो बीच में ही छोड़ दिया था और उनकी जगह शो में कांची कौल आ गई थीं। इसके बाद भी शिल्पा नें एक और शो चिड़िया घर को बीच में छोड़ दिया था। इसके बाद भाभी जी घर पर हैं के साथ भी उन्होनें ऐसा ही किया।

Show More

Related Articles

Back to top button