Hindi

शाहिद कपूर को अपना पिता मानते हैं ईशान खट्टर जानिए वजह

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावत को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं वहीं उनके छोटे भाई इशान खट्टर भी माजिद मजिदी की फिल्म विऑन्ड द क्लाउड्स के साथ बतौर अभिनेता फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं ईशान खट्टर की ये फिल्म कई अवार्ड जीत चुकी है और अपने डिफरेंट कांटेंट की वजह से काफी समय तक मीडिया की सुर्खियों में भी रह चुकी है। गौरतलब है कि इशान खट्टर श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर के साथ जल्द ही करण जौहर की फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो दस्तक देने जा रहे हैं।

आपको बता दें की कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर अपने छोटे भाई ईशान खट्टर को  अपने पर्सनल ट्रेनर से फिटनेस की ट्रेनिंग दिलवा रहे थे शाहिद के भाई ईशान भी शाहिद की तरह ही अच्छा डांस सीखना चाहते हैं हालही में इशान नें मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह बात कही की शाहिद उनके लिए पिता की तरह हैं। इशान नें कहा शाहिद को उन्होनें कभी भाई की तरह नही बलकी प्रेरणा दाई पिता की तरह रहे हैं इतना ही नही शाहिद को देखकर ही उन्होनें हमेशा कुछ अच्छा कर गुज़रने को देखा है।

इशान  माजिद मजिदी के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की टीम के साथ पहुंचे थे इस मौके पर उन्होनें यह भी बताया की वो अपनी मां के साथ रहते और किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले अपनी मां और बड़े भाई शाहिद कपूर से पूछते हैं इसके बाद ही कोई फैसला करते हैं। इशान खट्टर की फिल्म वियॉन्ड द क्लाउड 23 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इशान पिछले कुछ समय से धड़क में अपनी को स्टार जाहन्वी कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इशान खट्टर शाहिद के हॉफ ब्रदर हैं और अपने भाई शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब में बतौर असिस्टेंट डॉयरेक्टर काम कर चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button