Hindi

फ्यूचर “मिया खलीफा” हैं शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ! जानें इस शख्स नें ऐसा क्यों कहा

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख़ खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होनें खुद के दम पर हिंदी सिने जगत में  अपना एक मुकाम हासिल किया है। बॉलीवुड में शायद ही ऐसा कोई कलाकार होगा जो शाहरूख़ के मुकाम को हासिल करने की काबिलियत रखता हो | छोटे पर्दे पर धारावाहिक से अपने अभिनय की शुरुवात करने वाले किंग खान आज करोड़ो के मालिक हैं | शाहरूख़ की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब उनके बच्चों की है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं , खासकर शाहरूख़ की लाड़ली प्रिंसेस सुहाना खान जो आए दिन अपने लुक्स और कपड़ों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं|

शाहरूख़ की लाड़ली बेटी सुहाना नें भले ही अब तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है लेकिन अपने पापा के स्टारडम का फायदा उन्हें बखूबी मिल रहा है सुहाना पिछले कुछ समय से अपने बोल्ड लुक से  फैंस को अपना दीवाना बना रहीं हैं साथ ही सुर्खियां भी बेहतरीन तरीके से बटोर रहीं हैं , लेकिन हालही में सुहाना नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की उसे लेकर सुहाना को लोग जमकर गालियाँ दे रहे हैं अपनी  एक तस्वीर के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कई लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब एक शख्श ने सुहाना को फ्यूचर मिया खलीफा कह दिया |

इसमें कोई नई बात नही है जब सोशल मीडिया पर किसी फिल्मी सितारे या बड़ी और मशहूर हस्ती को कुछ खास तरह के सोशल मीडिया यूज़र के इस तरह के कमेंट का शिकार होना पड़ा हो। बहरहाल इस तरह के कमेंट पर सुहाना या उनके पापा किंग खान नें किसी तरह का कोई बयान या प्रतिक्रिया नही दी है।

सुहाना को भविष्य की मिया खलीफा कहने वाले शख्स का नाम फैज़ल अली है फैज़ल अली नें सुहाना की तस्वीरों पर कई गंदे कमेंट किए लेकिन फिलहाल केवल नाम के आधार पर इस व्यक्ति को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

नोट : इस पोस्ट पर हमारी किसी भी तरह की कोई  निजी प्रतिक्रिया या सोच नहीं है सुहान खान की इंस्टाग्राम तस्वीरों और पोस्ट पर किए गए कमेंट और कुछ अन्य वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के बाद ही हमने इस लेख को पब्लिश किया हैं |

 

Show More

Related Articles

Back to top button