Hindi

शादी के बाद भी अपने से 15 साल छोटे एक्टर को डेट कर चुकीं हैं जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा

बॉक्स ऑफिस पर हालही में टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज़ हुई है फिल्म में टाइगर के डांस और निधि अग्रवाल के साथ उनकी शानदार कैमेस्ट्री को दर्शक बखूबी पसंद कर रहे हैं  टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ को तो आप कई फिल्मों में बतौर एक्टर देख चुके हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं की टाइगर के पिता की तरह ही उनकी मां आयशा भी एक ज़माने की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। और शादी के बाद भी अपने से तकरीबन 15 साल छोटे  बॉलीवुड एक्टर को काफी लंबे समय तक डेट करती रहीं पढ़ें।

57 साल की आयशा को आपने साल 2001 में आई फिल्म ग्रहण में देखा होगा हालाकि आयशा नें शादी के बाद से ही फिल्मों से दूरी बना ली थी लेकिन ग्रहण के बाद से उन्होनें बॉलीवुड को पूरी तरह से अल्विदा कह दिया ।

कुछ समय पहले ही आयशा श्रॉफ का नाम स्टाइल एक्टर साहिल खान के साथ जोड़ा जा रहा था खबरों की मानें तो आयशा और साहिल एक दूसरे को काफी टाइम तक डेट कर रहे थे इस बात का जिक्र भी खुद साहिल नें मीडिया के सामने किया था इतना ही नही साहिल नें ये भी कहा था कुछ समय बाद ही उनका और आयशा का ब्रकअप हो गया और ब्रेकअप के बाद आयशा नें साहिल को जितने भी पैसे और मंहगे तौफे दिए थे वो सब उन्हें लौटाने को कहा ।

साहिल और आयशा को एक साथ कई जगहों पर देखा गया था जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें चलनी शुरू हुईं हालाकि आयशा से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होनें इसे सिरे से नकारते हुए साहिल पर मानहानी का मुकदमा भी दायर किया था इतना ही नही आयशा नें साहिल के बारे में एक चौंका देने वाली बात कही थी आयशा नें साहिल के बारे में मीडिया के सामने खुलासा किया था की साहिल गे हैं और उनसे कोई भी लड़की का अफेयर कैसे हो सकता है। आयशा नें ये भी बात कही थी की साहिल की पत्नी नें शादी के महज़ एक साल बाद ही उन्हें इस लिए तलाक दे दिया क्योंकि उन्होनें साहिल को एक दूसरे आदमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था और उन्हें तब इस बात का पता चला था की साहिल गे हैं।

साहिल और आयशा नें साल 2009 में एक साथ मिलकर सेक्युरिटी और प्रोडक्शन हाउस का बिज़नेस स्टार्ट किया था लेकिन बिज़नेस बंद हो जाने के कुछ सालों बाद साल 2014 में आयशा नें साहिल के खिलाफ मानहानी और धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था।
आयशा सन 1984 में बॉलीवुड एक्टर मोहनीश भाल के साथ पहली बार फिल्म तेरी बाहों में बतौर हिरोइन नज़र आई थीं।
हालाकि आयशा नें जल्द ही 1987 में अपने बचपन के प्यार जैकी श्रॉफ के साथ शादी की।
Show More

Related Articles

Back to top button