Hindi

शराब की लत से मौत की कगार पर पहुंचीं बॉलीवुड की ये हसीना

बॉलीवुड में एक्टिंग से फिल्मेकिंग की तरफ रूख करने वाली एक्ट्रेस पूजा भट्ट नें कुछ समय पहले ही अपना 45वां जन्मदिन मनाया है पूजा भट्ट नें हालही में अपने जन्मदिन के मौके पर एक बड़े अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया की शराब की लत उन्हें इतनी बूरी तरह से लगी की वो मौत की कगार पर पहुंच गई थीं ।

पूजा नें आजकल शराब की बढ़ती लत का जिक्र करते हुए बताया की उन्हें नही लगता की किसी के साथ बाहर जाना और 1 बोतल विस्की पीने का दिखावा करना खुदसे प्यार करना है ।

ज्ञात हो की पूजा भट्ट फिल्मेकर महेश भट्ट की बेटी हैं पूजा भट्ट नें अपने पिता महेश भट्ट का जिक्र करते हुए बताया की उनके पापा नें शराब छोड़ने में उनकी सहायता की, इस दौरान पूजा भट्ट नें ये बात भी बताई की उनके पापा ने कहा था अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम खुद से प्यार करो क्योंकि मै तुमसे प्यार करती हूं ।

पापा की इस लाइन नें मुझे प्रेरणा दी इतना ही नही पूजा भट्ट के करीबी माने जाने वाले कैबरे निर्देशक कॉस्तुव ने फिल्म शुरू करने से पहले सिर्फ इस लिए शराब छोड़ दी ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ना हो ।

अपने पिता और अपने करीबी दोस्त से मिली प्रेरणा और अपने मजबूत इरादों की बदौलत पूजा आज पूरी तरह से शराब छोड़ चुकी हैं ।पूजा भट्ट ने कहा की अगर मै शराब नही छोड़ती तो शायद आज जिंदा नही होती ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्मेकर पूजा भट्ट नें इस दौरान अपनी छोटी बहन आलिया भट्ट का जिक्र भी किया पूजा ने बताया की उन्होनें अपनी बहन आलिया भट्ट की फिल्म उड़ता पंजाब को मिली सक्सेस को उन्होनें बिना सैंपेन और बिना शराब के सेलीब्रेट किया ।

आपको याद हो की बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 1990 में आई फिल्म डैडी के साथ की थी ।  फिल्म डैडी के लिए पूजा को बेस्ट फेस ऑफ द इयर का अवार्ड भी मिला था ।

दिल है की मानता नही,सड़क,प्रेम दिवाने,जानम, सातवा आसमान जैसी कई फिल्में करने के अलावा पूजा दुश्मन,पाप,जिस्म, हॉलीडे जैसी कई फिल्मों को प्रड्यूस भी कर चुकी हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button