Hindi

शबनम शेख के बॉयफ्रेंड फैज़ नें जुबेर खान को फोन पर दी धमकी सुने पूरी रिकॉर्डिंग

बिग बॉस सीज़न 11 से सलमान खान नें जिस तरह से जुबेर खान को घर से बाहर निकाला है उसके बाद से जुबेर लगातार सलमान खान के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं जुबेर खान की मुहबोली बहन और वकील शबनम शेख जो सलमान के खिलाफ जुबेर का केस लड़ रहीं थीं उन्होनें भी कुछ समय पहले ही जुबेर खान का साथ छोड़ दिया और अब जुबेर खान के खिलाफ मीडिया के सामने लगातार जहर उगल रहीं हैं। शबनम का साथ देने अब उनके बॉयफ्रेंड भी जुबेर सलमान की इस कांट्रोवर्सी में कूद पड़े हैं।

हालही में शबनम नें लाइव वीडियो में जुबेर खान को झूठा कहा था इतना ही नही शबनम नें जुबेर खान को हिजड़ा तक कहा और काफी गाली गलौच की। जुबेर और शबनम के बीच लगातार सोशल मीडिया वार जारी है यही नही कुछ समय पहले ही ज़ुबेर खान नें मीडिया में एक कॉल रिकॉर्डिंग भेजी थी जिसमें एक व्यक्ति शबनम शेख को गैंग रेप की धमकी दे रहा था साथ ही काफी ज्यादा गाली गलौच भी कर रहा था।

ये दावा किया जा रहा था की शबनम को गैंग रेप की धमकी देने वाला शख्स कोई और नही बलकी सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा था। हालाकि इस आरोप को भी बाद में शबनम नें शिरे से खारिच करते हुए बताया की शेरा पर ये आरोप लगाने वाला कोई और नही बलकी जुबेर खान है जुबेर नें ही शबनम को ये धमकी भरा फोन कॉल करवाया था । इस कहानी नें अब हालही में एक और नया मोड़ उस वक्त ले लिया जब शबनम नें जुबेर को खुलेआम चुनौती दी की जुबेर के खिलाफ अब वो लड़कर रहेंगीं।

शबनम की इस चुनौती के बाद उनके बॉयफ्रेंड फैज़ भी अब इस मामले में कूद पड़े हैं फैज नें हालही में जुबेर खान को फोनकर धमकी दी है की वो सलमान खान के खिलाफ मीडिया और फेसबुक में लगातार जो बयानबाज़िया कर रहे हैं उसके जरिए वो सलमान खान का कुछ भी नही बिगाड़ सकते इतना ही फैज़ नें जुबेर को शबनम शेख के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले सोच लेने की धमकी दी है। फैज़ नें कहा की जुबेर खान जो भी  हरकते कर रहे हैं उन सब पर फैज़ की नज़र है और जुबेर नें अगर शबनम के खिलाफ कुछ भी कहा तो उन्हें इसका इल्ज़ाम काफी महंगा पड़ सकता है।

                                                                                                      

Show More

Related Articles

Back to top button