रोमांस रंगीनियत और देशभक्ति को बयां करती है रंगून
रंगून की कहानी – कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान की फिल्म रंगून दूसरे विश्वयुद्ध की कहानी है विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी रंगून भारत के लोक प्रिय गरम दल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कहानी है अरूणाचंल प्रदेश के जंगलों में फिल्माई गई रंगून में पहली बार सैफ अली खान कंगना रनौत और शाहिद कपूर एक साथ दिखाई दिए ।
फिल्म में एक तरफ लड़ाई है दूसरी तरफ रोमांस है गौरतलब है की दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान गांधी जी नें अहिंसा को अपनाया था वहीं दूसरी तरफ सुभाष चंद्र बोस नें अंग्रेजों से देश को जल्द से जल्द आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था । फिल्म की काहनी में कैसे सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज का गठन करते हैं और उसके लिए कैसे पैसे जमा करते हैं, यही कहानी का सबसे अहम हिस्सा है ।
शाहिद सैफ पर भारी पड़ती दिखीं कंगना
कंगना रनौत फिल्म में जूलिया के किरदार में दिखाई दे रही हैं जूलिया एक दिलेर महिला है जो भारत में एक्शन फिल्में करती हैं वहीं जूलिया के अंदाज़ और उनकी वेवाक एक्टिंग के लाखों दिवाने है फिल्म में लड़ाई के साथ साथ रोमांस का सिलसिला जूलिया की एंट्री के साथ ही शुरू होता है ।
सैफ अली खान फिल्म में एक प्रड्यूसर के किरदार में हैं जो वर्मा में भारत की लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों के मनोरंजन के लिए कंगना को मुंबई से वर्मा भेजते हैं । फिल्म प्रोड्यूसर रूसी बिलमोरिया कंगना के प्यार के दिवाने हैं । जूलिया जैसे ही वर्मा पहुंचती हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नवाब मलिक उर्फ शाहिद कपूर को दी जाती है । शाहिद को भी कंगना से प्यार हो जाता है ।
बेहतरीन निर्देशन
और यहीं से युद्ध के बीच एक लव ट्रायंगल की कहानी शुरू होती है । फिल्म में गीतकार गुलज़ार के लिरिक्स हैं वहीं फिल्म की कमजोर कड़ी है इसके गाने जो अचनाक ही बीच –बीच में आ जाते हैं । लव, साज़िस, और रंजीश का मिला जुला संगम है । विशाल भरद्वाज नें फिल्म में बेहतरीन निर्देशन किया है ।
फिल्म में कंगना की एक्टिंग और शाहिद कंगना के रोमांस को दर्शकों नें काफी पसंद किया है वहीं यहां पर सैफ के किरदार के साथ थोड़ी कमी रह गई ।
कमज़ोर कड़ी
फिल्म की एक कमजोर कड़ी ये भी रही की कहानी में कई जगह पर कहानी अपने लीक से हटकर अलग पटरी पर जाती दिखी ।
बेहतरीन कहानी और कंगना की जोरदार एक्टिंग की बदौलत फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर साढ़े 3 स्टार मिले हैं।