Hindi

रील लाइफ द्रोपदी के संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं छोटे पर्दे के कर्णं उर्फ गौतम रोड़े

सोनी टीवी के ऑफ एयर हो चुके सीरियल सुर्य पुत्र कर्णं में कर्णं के किरदार से दर्शकों के चहेते बनें टीवी एक्टर गौतम रोड़े रील लाइफ द्रोपदी के साथ रियल लाइफ में शादी करने जा रहे हैं सोर्सेस की मानें तो जब 40 साल के इस हैंडसम बैचलर नें पंखुरी को शादी के लिए प्रपोज़ किया तो पंखुरी नें फौरन हां कर दी ।

खबरों की मानें तो गौतम और पंखुरी के बीच अफेयर के चर्चे लगातार बॉलीवुड गलियारे में गूंज रहे थे लेकिन गौतम और पंखुरी नें कभी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नही की गौतम और पंखुरी हमेशा ही एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं लेकिन कुछ समय पहले ही गौतम नें पंखुरी से शादी के लिए पूंछा और उन्हें औपचारिक रूप से प्रपोज़  किया जिसके लिए पंखुरी ने हामी भर दी इतना ही नही खबरें तो ये भी आ रही हैं की पंखुरी के हां करने के बाद गौतम नें उन्हें अपने परिवार से भी मिलवाया और गौतम की मां को पंखुरी बहु के रूप में बेहद पसंद भी आईं।

सोर्सेस की मानें तो पंखुरी नें गौतम के घर के करीब ही नया घर लिया है और उनकी मां को इंप्रेस करने की कोशिश करती रहती हैं गौतम रोड़े का नाम पंखुरी से पहले टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ भी जोड़ा जा चुका है जिसे गौतम और जेनिफर दोनों नें ही शिरे से नकार दिया था । आपको बता दें की गौतम जहां 40 की उम्र पार कर चुके हैं वहीं पंखुरी महज 25 साल की हैं । हालाकि शादी की खबरों पर अब तक पंखुरी और गौतम दोनों नें ही कोई बात नही की है ना ही किसी तरह की कोई जानकारी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है ।

 

गौतम सूर्य पुत्र कर्णं, सरस्वती चंद्र, संगम जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज़ के अलावा कई रियलिटी शो भी होस्ट कर चुके हैं और अब किसी अच्छे नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं वहीं पंखुरी फिलहाल स्टार प्लस के शो क्या कसूर है अमला का की शूटिंग में बिज़ी  हैं पंखुरी नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत &टीवी के शो रजिया सुल्तान के साथ की थी शो में पंखुरी रजिया सुल्तान के किरदार में नज़र आईं थीं ।

Show More

Related Articles

Back to top button