रजनीकांत हर रोल को करने में माहिर है। सोशल मीडिया पर ट्रोल भी बनता है की जब सब हार जाते है तब रजनीकांत आते है। इस बार रजनीकांत नहीं आये इस बार उन्होंने अपने दमाद को भेजा है। भारत को ऑस्कर अवार्ड दिलाने के लिए। जी हाँ भारतीय सिनेमा पिछले तीन दशको से से ऑस्कर अवार्ड के लिए तरस रहा है। पर इस बार रजनीकांत के दमाद की फिल्म ‘विसारनाई’ को ऑस्कर आवर्ड के लिए भेजा गया है। यह एक तमिल फिल्म है – रजनीकांत के दमाद की ये फिल्म तमिल भाषा में बनी हुई है। इस फिल्म को बहुत ही अच्छा रेविव्यु मिला है। इसी वजह से भारत की फिल्म कमेटी ने इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना है। किसने डायरेक्ट किया है – इस फिल्म को वेत्रिमारन ने डायरेक्ट किया है। यह 2017 के ऑस्कर के लिए चुनी गई है। फिल्म की कहानी ऐसी है – इस फिल्म में भ्रष्टाचार , पुलिस और बर्बरता आदि के अन्याय की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही अच्छी और देखने लायक हैं। 3 अवार्ड ले चुकी है फिल्म – रजनीकांत के दमदा की फिल्म 63वें फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म सहित तिन कैटेगरी के अवार्ड ले चुकी हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल अवार्ड ले चुकी है – इस फिल्म को 2015 में एमनेस्टी इंटरनेशनल इटैलिया अवॉर्ड से नवाजा जा चूका हैं। धनुष की फिल्म लाएगी अवार्ड – रजनीकांत के दमाद धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। भारत की और से भेजी जाने वाली 9वीं फिल्म है – ऑस्कर के लिए भारत अक्सर फिल्मे भेजता है। भारत की तमिल फिल्मों में रजनीकांत के दमाद की फिल्म का नंबर 9 वां है।