Hindi

ये 10 सितारें होंगे बिग बॉस सीज़न 11 के कंटेस्टेंट जानिए कैसा होगा सफर

टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का सीज़न 11 अपने नए कंटेस्टेंट और नए कांसेप्ट के साथ एक बार फिर से शुरू हो रहा है हर बार की तरह ही इस बार भी बिग बॉस के कांसेप्ट में कई सारे चेंजेस किए गए हैं वहीं सलमान एक बार फिर से बिग बॉस के होस्ट होगें हम जानते हैं की हर बार की तरह ही इस बार भी आप बिग बॉस के इस सीज़न को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और ये जानने के लिए उत्साहित हैं की सिने जगत की कौन-कौन सी हस्तियां इस सीज़न में बिग बॉस की मेहमान बनेंगी तो जानिए ये हैं बिग बॉस 11 के नए सदस्य ।

1 -नंदिश संधु

स्टार प्लस पर एकता कपूर के सीरियल कस्तूरी से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले नंदिश संधु को आपने उतरन में वीर सिंह बुंदेला के किरदार में देखा होगा कयामत, इस कोई है, हम लड़कियां, फियर फैक्टर, लाफ्टर के फटके,फिर सुबह होगी जैसे कई टीवी शोज़ में नंदिश को आपने देखा होगा कई टीवी शोज़ का हिस्सा बनें नंदिश अब बिग बॉस 11 में बिग बॉस के घर के मेहमान बनें दिखाई देंगे ।

2-अंचित कौर

अंचित कौर को आपने एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मंदिरा बेदी के किरदार में देखा होगा जमाई राजा में दुर्गा देवी प्रसाद की बिज़नेस लेडी और एक तेज तर्राट सास के रोल में भी अंचित के किरदार को दर्शकों नें बखूबी पसंद किया । अंचित कौर जल्द ही बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगी।

3- अभिषेक मलिक

एक विवाह में रणवीर का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर एंड मॉडल अभिषेक मलिक को आपने कैसी ये यारियां जैसे कई शोज़ में देखा होगा इनके बाद अभिषेक अब बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनें नज़र आएंगे।

4- रिया सेन

बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की ये खूबसूरतत एक्ट्रेस जल्द ही रियलिटी शो बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं।

5- मोहित मल्होत्रा

टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा को आपने सोनी टीवी के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और  स्टार प्लस के शो ‘ससुराल गंदा फुल’ में देखा होगा मोहित टीवी शोज़ के बाद अब बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के रूप नें नज़र आ सकते हैं।

6- नवनीत कौर

कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों की हिरोइन नवनीत कौर ढिल्लों भी बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकती हैं।

7-मिष्ठी चक्रवर्ती

सुभाष घई की फिल्म कांची के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बंगाली ब्यूटी कांची सिंह भी बिग बॉस के सीज़न 11 में एंट्री ले सकती हैं।

8- गीता फोगट

भारतीय महिला पहलवान गीता फोगट को लेकर भी खबरें आ रहीं की गीता बिग बॉस के इस सीज़न की मेहमान हो सकती हैं।

9- निया शर्मा

छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा भी बिग बॉस 11 का हिस्सा बन सकती हैं।

10 ज़ोया अफरोज़

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम साथ साथ हैं में छोटी राधिका के किरदार के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हिंदी और पंजाबी फिल्मों की हिरोईन ज़ोया अफरोज़ भी बिग बॉस 11 में एंट्री ले सकती हैं । सोर्सेस की मानें तो इन सितारों के अलावा छोटे पर्दे की एक्ट्रेस देवीना बनर्जी भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button