Hindi

ये हैं शोले फिल्म के मशहूर किरदार सांभा के बेटे , तस्वीरें देख आपको भी होगी हैरानी

15 अगस्त 1975 में आई ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक मानी जाती है इस फिल्म के डॉयलॉग के साथ-साथ इसके सभी किरदार भी हमेशा के लिए हिंदी सिनेमा में अमर हो गए फिल्म के मशहूर विलेन अमजद खान यानी गब्बर भले ही आज इस दुनिया में नही हों लेकिन उनका ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है वैसे गब्बर के साथी साम्भा भी उतने ही ज्यादा मशहूर हुए। शोले फिल्म में साम्भा का रोल फिल्म अभिनेता मैक मोहन ने निभाया था।  लोग जब भी शोले के गब्बर का ज़िक्र करते हैं तो साम्भा का नाम अपने आप आता है।

अभिनेता मैक मोहन  नें अपने फिल्मी  सफर के दौरान कई नेगेटिव किरदार निभाए जिनके बारे में आप भलिभांति जानते होंगे । लेकिन क्या आप मैक मोहन के बेटे के बारे में जानते हैं  मैक मोहन के बेटे का नाम  विकरांत माकीजन्य है  विक्रांत को आपने कई फिल्मों में भी देखा होगा लेकिन आप इस बात का अंदाज़ा नही लगा पाएं होंगे विक्रांत सांभा के बेटे हैं वैसे विक्रांत के अलावा अभिनेता मैक मोहन की दो बेहद प्यारी और खूबसूरत सी बेटियां भी हैं। विक्रांत साल 2011 में आई फिल्म द लास्ट माबर्ल में नज़र आए थे इस फिल्म से जुड़ी एक और खास बात आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विक्रांत की बड़ी बहन मंजरी नें किया था।

मंजरी माकीजन्य  फिल्मों में निर्देशन के क्षेत्र में काम कर रहीं हैं और कुछ चुनिंदा फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं । विक्रांत की छोटी  बहन विनती माकीजन्य भी अपने पिता और भाई की तरह एक्टिंग में करियर बनाने की ख्वाइश रखती हैं और अभिनय के क्षेत्र में अपनी एक्टिंग से आगाज़ कर चुकी हैं। स्वामी विवेकानंद स्कूल से पढ़ाई करने वाले विक्रांत फिलहाल काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं विक्रांत इसके पहले साल 2013 में आई फिल्म द कॉर्नर टेबल में दिखाई दिए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button