Hindi

 ये मशहुर एक्ट्रेस अपने माँ – बाप की शादी से पहले ही पैदा हो गयी थी  

फिल्म इंडस्ट्री में प्यार और अफेयर होना कोई नई और अनोखी बात नही हैं| मगर कई बार  ये रिश्ता ऐसे मोड़ पर आ जाता है की जहाँ एक अलग ही रूप ले लेता है, ऐसा ही इंडियन सिनेमा के दो बड़े कलाकारों के साथ हुआ जिन्हें पहले प्यार हुआ फिर अफेयर फिर माँ – बाप बने उसके बाद शादी की और कमाल की बात ये है की वो बच्ची जो शादी से पहले हुई वो भी आज  एक मशहूर एक्ट्रेस है |

 जी हाँ हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री  और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हसन. और श्रुति हसन के माता पिता है  कमल हासन और सारिका

 आप को बता दे की कमल हासन ने दूसरी शादी सारिका से साल 1988 में  थी जबकि श्रुति हासन का जन्म साल 1986 में ही हो गया था

आप को बता दे की  श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था, श्रुति हासन मां-बाप की शादी के समय श्रुति दो साल की थीं। बता दें कि कमल ने अपनी पहली पत्नी वानी गनपथी को तलाक देकर सारिका से शादी की थी, सारिका और कमल हासन के अफेयर के चर्चे उस वक़्त खूब सुर्खियाँ बटोरते थे, कमल ने सारिका को भी 2004 में तलाक दे दिया है। कमल की तीसरी पत्नी का नाम गौतमी तादिमाला है।

श्रुति ने  बॉलीवुड डेब्यू  फिल्म लक से किया था। इसके बाद श्रुति ने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया, अगर श्रुति के करियर की बात करे तो श्रुति साउथ फिल्मो की लीडिंग एक्टर्स में से एक हैं,बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें अभी एक ब्लॉकबस्टर की दरकार है श्रुति की कुछ हिट फिल्मे जैसे गब्बर इज बेक, वेलकम बेक जैसी इनकी हिट फिल्मो में से एक है

इसके अलावा श्रुति को गाने का भी शोक है और वो प्रोफेशनल ट्रेंड सिंगर है |

Show More

Related Articles

Back to top button