Hindi

मौनी नें छीना जेनिफर का ताज एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर दी जेनिफर को मात जानें

बेहद एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अभी-अभी इंस्टा क्वीन बनी हैं जी हां इसी के साथ ही इंस्टाग्राम पर बेहद की इस माया को 3 मिलियन फोलोअर्स  होनेे पर जीत का ताज पहनाया गया लेकिन एक दिन पूरे भी नही हुए थे जेनिफर के सिर से टीवी की पॉपुलर नागिन मौनी रॉय नें ये ताज छीन  लिया जी हां मौनी के फोलोवर्स 3.1 मिलियन हो गए और इसी के साथ ही मौनी जेनिफर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

मौनी रॉय के शो नागिन भले ही टीआरपी की होड़ में पीछे हो रहा है लेकिन इन दिनों उनके सितारे 7वें आसमान पर हैं जिसकी वजह मौनी की बढ़ती पॉपुलेरिटी है ।

जी हां मौनी हालही में अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर छुट्टियां मनाने पहुंची हैं कुछ समय पहले ही मौनी सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन करने सोनी टीवी के नए शो सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट के सेट पर भी पहुंची थीं मौनी नें सलमान के वेलकम एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी है ट्यूबलाइट के 2 घंटे का ये खास एपिसोड सोनी टीवी पर कपिल के शो को रिप्लेस करेगा।

बेहद एक्ट्रेस जेनिफर छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश ऐक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मानी जाती है ंबेहद में जेनिफर के माया नाम के किरदार को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है यही वजह है की जेनिफर नें हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन फोलोवर्स बनाए हैं । लेकिन एक दिन बाद ही जेनिफर की ये खुशी मौनी रॉय नें उनसे छीन ली

https://www.instagram.com/p/BVPsM0_A_EM/?taken-by=imouniroy&hl=en

मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं मौनी का शो नागिन जल्द ही बंद हो रहा है इसी के साथ इसके तीसरे सीज़न की खबरें आनी भी शुरू हो गईं हैं जिसमें मौनी ही फीमेल लीड में नजर आएंगी खबरों की मानें तो नागिन का ये नया सीज़न इसी साल सितंबर में ऑन एयर किया जाएगा।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button