Hindi

मुश्किल में पड़े नीरजा फिल्मेकर्स नीरजा भनोट के परिवार नें लगाया धोकाधड़ी का आरोप जानें वजह

साल 2016 में आई सुपर हिट हिंदी फिल्म नीरजा नें बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े फिल्म भारतीय एयर होस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित थी लेकिन नीरजा भनोट के परिवार नें फिल्म निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं नीरजा के परिवार नें फिल्मेकर्स पर साजिश रचने और फिल्म की कमाई से दिए जाने वाले प्रोफिट से मुकरने का आरोप लगाया है।

स्वर्गीय नीरजा भनोट पर बनी बायोपिक के फिल्मेकर्स पर अपनी जु़वान से पलटने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है नीरजा के परिवार वालों की मानें तो ये पूरा मामला तीन चार साल पहले सितंबर 2013 से शुरू हुआ इस फिल्म के बनने से पहले नीरजा के परिवार नें फिल्म के कांट्रैक्ट पर इस शर्त पर साइन किया था की फिल्म के प्रोफिट का 10 प्रतिशत हिस्सा उन्हें दिया जाएगा लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद फिल्मेकर्स नें मुनाफे का प्रतिशत देने से इंकार कर दिया ।

फिल्मेकर्स का कहना है की उन्हें फिल्म के प्रोफिट का एक बड़ा हिस्सा फॉक्स स्टार स्टूडियो को देना पड़ता है इसके बाद का बाकी हिस्सा ब्लिंक को मिलना था फिल्म का बजट 21 करोड़ था जबकी फिल्म ने 135 करोड़ कमाए । लेकिन जब नीरजा के परिवार को कमाई के प्रोफिट में से हिस्सा देने की बात आई तो उन्हें 7 लाख और प्रोफिट से एक छोटा सा हिस्सा दिया जाने लगा जिसे लेने से नीरजा के परिवार नें साफ इंकार कर दिया नीरजा की मां रमा भनोट औऱ उनके भाई अखिल भनोट नें कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे नीरजा की मां रमा भनोट अब इस दुनिया में नही हैं वहीं उनके भाई और परिवार इस फिल्म से मिलने वाले पैसों को नीरजा के नाम से ट्रस्ट को देना चाहते थे लेकिन फिल्मेकर्स की इन दोगली नीति से नाराज़ परिवार नें एक भी रूपए लेने से साफ मना कर दिय़ा  ये पूरा मामला अब कोर्ट पहुंच गया है।

ज्ञात हो की नीरजा भनोट की मौत 5सितंबर 1986 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर यात्रियों को बचाने के दौरान हुई थी पैन अमेरिकन विमान-73 को फलीस्तीनी आतंकवादियों नें हाइजैक कर लिया था महज़ 23 साल की उम्र में नीरजा नें बहुत ही बहादुरी के साथ आतंकवादियों का मुकाबला किया और यात्रियों की जान बचाई इसी दौरान नीरजा को भी एक आतंकवादी नें गोली मार दी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई लेकिन मौत की आखिरी सांस तक नीरजा लड़ती रहीं।

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button