Hindi

मुकेश अंबानी को भारत का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. आखिरकार देश तो वही चला रहे हैं और वही चलाएंगे : KRK

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) अपने पूरे उफान पर हैं और विभिन्न पार्टियों के नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार हो रहा है और नेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई अपने तरीके से अपनी राय रख रहा है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान तो ट्विटर पर आईपीएल से लेकर राजनीति तक, हर चीज पर बहुत ही बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं. कमाल आर खान स्मृति ईराना से लेकर पीएन नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट्स पर निशाना बना चुके हैं और कन्हैया कुमार की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं. कमाल आर खान (KRK) ने अब ट्वीट कर कहा है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी  को देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. इस तरह कमाल आर खान ने नेताओं पर तंज कसा

कमाल आर खान ने मुकेश अंबानी  को लेकर ट्वीट किया हैः ‘मुझे लगता है कि चुनाव के बिना ही मुकेश अंबानी को भारत का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. आखिरकार देश तो वही चला रहे हैं और वही चलाएंगे. फिर हमें अंबानी और हमारे बीच किसी कड़ी की क्या जरूरत है? उन्होंने बिना किसी मध्यस्थ के सीधे ही देश पर शासन करने दिया जाए.’ कमाल आर खान (KRK) ने इस तरह राजनीति और नेताओं पर तंज कसा है.

Show More

Related Articles

Back to top button