बॉलीवुड की एक विलेन गर्ल श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हसीना : क्वीन ऑफ़ मुंबई की शूटिंग में पूरे जी जान से जुट गई हैं गौरतलब है की श्रद्धा इस फिल्म में मुंबई की लेडी अंडरवर्ल्ड हसीना इब्राहिम का किरदार निभा रही हैं जुर्म की दुनिया की ये मल्लिका कौन थी क्यों खूनी खेल में इस हसीना को उतरना पड़ा जानिए हसीना से जुड़ी ऐसी 10 दिलचस्प बातें । यह भी देखें -फोटोशूट में दिखा नागिन का खूबसूरत अंदाज़ हसीना इब्राहिम पार्कर भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की छोटी बहन थी, 1991 में मुंबई में हुए गैंगवार के बाद हसीना मीडिया सुर्खियों में आईं । ज्ञात हो की हसीना के पति स्मेल पार्कर की हत्या मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन अरूण गवली के गैंग ने की थी । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं हसीना के बदले की कहानी यंही से शुरू हुई थी मीडिया रिपोर्टस से मिली खबरों के मुताबिक हसीना के पति इब्राहिम नें अरूण गवली के भाई की हत्या की थी और अरूण गवली की गैंग नें हसीना के पति इब्राहिम को मारकर इसी बात का बदला लिया था। आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं बदले का ये सिलसिला यंही नही थमा, हसीना के पति इब्राहिम की मौत का बदला लेनें के लिए हसीना के बड़े भाई दाऊद नें मुंबई के जेजे अस्पताल में 12 सितंबर 1992 को शूट आउट किया था। अस्पताल परिसर में किया गया ये शूट आउट मुंबई के सबसे बड़े शूट आउट में से एक रहा जिसे अब तक लोग भूल नही पाए । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं इस घटना के बाद हसीना मुंबई के नागपाड़ा के गार्डन हॉल में शिफ्ट हो गई थीं यहां सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये थी की हसीना का ये अपार्टमेंट नागपाड़ा पुलिश स्टेशन के बिलकुल सामने था । इस घटना के बाद से हसीना मुंबई की लेडी डॉन के नाम से मशहूर हो गईं । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीना इंडिया में अपने बड़े भाई दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड का पूरा बिज़नेस संभाल रही थी 12 मार्च 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के बाद हसीना से पुलिस नें दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछताछ की थी लेकिन हसीना पुलिस के सामने हमेशा यही बयान देती रहीं की उनका उनके बड़े भाई दाऊद से कोई लेना देना नही है । उन्हें दाऊद के बारे में कोई जानकारी नही है । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं पुलिस नें हसीना के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया के सामने ये बयान जारी किया था की हसीना भले ही ये कहती रहीं की वो दाऊद के टच में नही हैं लेकिन हसीना और दाऊद के मुलाकात के कई सबूत मिले जिसके बाद ये साफ हो गया की हसीना लगातार दाऊद के संपर्क में थी । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं पुलिस को पाकिस्तान और दुबई में कई बार हसीना और दाऊद की मुलाकात के सबूत भी मिले । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं सोर्सेस : मिड -डे न्यूज पेपर आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं हवाला रैकेट चलाने वाली हसीना के बारे में जानकारों का मानना है की हसीना मुंबई के बड़े-बड़े बिल्डरों से कमीशन भी लिया करती थीं संपत्ति की बात करें तो हसीना 5000 करोड़ की बेनामी संपत्ति की मालकिन भी थीं । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं अंडरवर्ल्ड की इस लेडी डॉन के दो बेटे दानिश पार्कर और अलीशाह पार्कर और एक बेटी कुदशिया पार्कर के बारे में ज्यादा जानकारी नही मिल सकी है । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं हसीना के बड़े बेटे दानिश पार्कर की साल 2006 में एक कार एक्सिडेंट में मौत हो गई थी । माना जा रहा है की दानिश दाऊद के सबसे करीब था । आगे पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं 6 जुलाई 2014 में मुंबई के डोंगरी में अंडरवर्ल्ड की इस हसीना की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी । हसीना की मौत पर भी दाऊद भारत नही आया ।