Hindi

मिशा नें पहनें पापा शाहिद कपूर के जूते, पापा के नक्शे कदम पर चलीं प्रिंसेस

बॉलीवुड सितारों से ज्यादा इन दिनों उनके बच्चे सुर्खियां बटोरते हैं ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से लेकर करीना के बेटे तैमूर हों या शाहरूख खान की बेटे अबराम ये सभी नन्हें स्टार किड्स आए दिन अपनी किसी ना किसी बात से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। इनमें एक जो सबसे प्यारी नन्हीं परी हैं वो हैं शाहिद और मीरा की लिटिल प्रिंसेस मिशा, क्यूट सी मिशा देढ़ साल की हैं और आए दिन अपनी मम्मी मीरा के साथ नज़र आतीं हैं मिशा नें हालही में अपने पापा शाहिद कपूर के जूते पहन लिए जिसे देख हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया।

https://www.instagram.com/p/BeKPZf8glt4/?taken-by=shahidkapoor

मिशा के पैरों में ये जूते भले ही फिट नही आ रहे हों लेकिन पापा शाहिद नें अब ये बात समझ ली है कि मिशा अब टेक ओवर करने की तैयारी कर चुकी हैं रेड कलर की इस फ्रॉक में मिशा बिलकुल बार्बी डॉल लग रहीं हैं। शाहिद नें हालही में मिशा की इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/BbY2-AvAeuA/?taken-by=shahidkapoor

मिशा अपने पापा शाहिद के दिल के बेहद करीब हैं इसी लिए शाहिद को जब भी अपने काम से थोड़ा भी समय मिलता है वो अपनी बेटी मिशा के साथ वक्त बिताने निकल पड़ते हैं। शाहिद आए दिन अपनी इस लिटिल एंजेल के साथ बिताए गए खास पलों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/BYvcDnIg5mw/?taken-by=shahidkapoor

कुछ महीनों पहले ही शाहिद और मीरा नें अपनी इस नन्हीं राजकुमारी का बर्थडे मनाया।

https://www.instagram.com/p/BYLoozuAQai/?taken-by=shahidkapoor

शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म पद्मावती इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज़ हो रही है। गौरतलब है कि शाहिद, दीपिका और रणवीर सिंह की इस फिल्म को भले ही पदमावत के नाम के साथ मंजूरी मिल गई है लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म का विरोध देश भर में लगातार जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button