Hindi

माधुरी के पॉपुलर गानें एक 2 तीन को अपनी नई फिल्म में रिक्रिएट करेंगीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत ऐक्ट्रेस

बॉलीवुड में इन दिनों रिक्रिएशन का ट्रेंड काफी जोर शोर से चल रहा है हालही में आपने जुड़वा 2 में सलमान खान के जुड़वा फिल्म के गाने टन टना टन टन टन तारा, गाना हो या बद्रीनाथ की दुल्हनिया का तम्मा तम्मा ये सभी गानें पुरानी हिंदी फिल्मों के रीमेक हैं इसी कड़ी में अब बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का एक और सुपर हिट गाना एक 2 तीन का रीक्रिएशन देखने को मिलने वाला है जी हां माधुरी के इस गाने को रीक्रिएट करने जा रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नाडिस जानिए

माधुरी की 1988 में आई फिल्म तेजाब के गानें एक 2 तीन में माधुरी नें जो डांस किया था उसकी यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं 90 के दशक का यह गाना काफी लंबे समय तक सुपर हिट बना रहा तेजाब फिल्म के इस गानें को कोरियोग्राफ करने जा रहे हैं गणेश हेगणे, सरोज खान और एहमद खान इस गाने को कोरियोग्राफ करने जा रहे हैं।

एहमद खान की फिल्म बागी 2 में जैकलीन माधुरी दीक्षित के ही गानें पर उनके ही लुक में डांस परफॉर्मेंस करती नज़र आएंगी फिल्म में माधुरी की तरह ही जैक्लीन पिंक कलर की ड्रेस में नज़र आएंगी जिसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा डिज़ाइन करने जा रहे हैं।

फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस का आइटम सांग है बागी 2 साल 2016 में आई बागी की रीमेक है फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मेन लीड में नज़र आएंगें इन दोनों स्टार्स के अलावा मनोज बाजपेई, प्रतिक बब्बर और रणदीप हुड्डा जैसे अभिनेता नज़र आएंगे।

जैकलिन फर्नांडीस की बात करें तो जैक्लीन फिल्म में माधुरी के उसी गाने पर डांस करने जा रही हैं जिसे सरोज खान नें कोरियोग्राफ किया था जैक्लीन का डांस भी सरोज खान ही कोरियोग्राफ कर रहीं हैं ये दोनों में सबसे खास बात है साथ ही फिल्म के निर्देशक एहमद खान नें कहा की माधुरी के इस गानें के  रीक्रिएशन के लिए जैक्लीन से ज्यादा बेहतर विकल्प और कोई नही हो सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button