Hindi

मल्लिका पर कमेंट अक्षय कुमार को पड़ा महंगा गुस्से में भड़की मल्लिका कहा अक्षय अपनी बेटी को भी ऐसा ही कहते क्या

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार फिलहाल स्टार प्लस पर अपने  नये कॉमेडी ‘शो द ग्रेड इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में नजर आ रहे हैं लेकिन इस शो के साथ दर्शक अक्की को पसंद कर पाते उसके पहले ही अक्षय कुमार शो की वजह से मुश्किलों से घिर गए हैं दरअसल शो में अक्षय के साथ जज की भूमिका में नज़र आने वाली मल्लिका दुआ पर अक्षय को कमेंट करना इतना महंगा पड़ेगा इस बात का अंदाज़ा खुद अक्षय को भी नही था।

खबरों की माने तो मल्लिका दुआ को शो की खराब टीआरपी के चलते बाहर का राश्ता दिखाया गया है शो से बाहर आने के बाद मल्लिका अक्षय कुमार पर आरोप लगा रही हैं की अक्षय नें उनसे जिस तरह से बात की वो अक्षय का बेहद खराब रवैया था इतना ही नही मल्लिका पिता भी अपनी बेटी का साथ देते हुए अक्षय को चेतावनी दे रहे हैं। दरअसल ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब शो के एक एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट के लिए जजेस को घंटी बजानी थी। मल्लिका नें जैसे ही एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर घंटी बजाई तो अक्की नें उनसे कहा तुम घंटी बजाओ मै तुम्हें बजाता हूं।

बस फिर क्या  था मल्लिका अक्की के इस कमेंट से खासी नाराज़ हो गईं आपको बता दें की भले ही इस घटना को तकरीबन 20 दिन हो चुके हैं लेकिन मल्लिका या उनके पिता का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है।

मल्लिका के पिता नें यहां तक कह दिया है की अक्षय नें उनकी बेटी के साथ जैसा बर्ताव किया है।उसके लिए वो अक्षय को कभी माफ नही करेंगें और अक्षय के इस कमेंट का उन्हें करारा जवाब देंगें। इतना ही नही मल्लिका नें अक्की के कमेंट वाला ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। मल्लिका नें कहा अक्षय नें जिस तरह से उन्हें कमेंट किया क्या वो अपनी बेटी के साथ भी ऐसी ही बात करते

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button