Hindi

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंची करीना रेड कलर के बैकलेस गाउन में ढा रही हैं कहर देखें तस्वीरें

बीती शाम बॉलीवुड के कई स्टार फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचे जहां मलाइका ,अमृता अरोड़ा समेत कई हसीनाएं एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेस में नज़र आईं लेकिन सभी की निगाहें बॉलीवुड बेबो पर आकर ठहर गईं ।

जी हां करीना मनीष की पार्टी में अपनी खास दोस्त अमृता और मलाइका के साथ पहुंची रेड कलर के बैकलेस गाउन में करीना बेहद सेक्सी और स्टाइलिश लग रहीं थीं। कुछ समय पहले ही करीना को आपने अपने पति सैफ के साथ जिम से आते जाते देखा था तैमूर के जन्म के 2 महीने बाद से ही करीना अपने काम पर वापस लौट आईं और बहुद जल्दी ही उन्होनें अपने बढ़े हुए वज़न को कम करने की कोशिश भी शुरू कर दी थी ।

करीना की खास दोस्त अमृता पूरी पार्टी के दौरान उनके साथ दिखीं रेड कलर के इस खूबसूरत गाउन के साथ ही करीना के हांथों को भी ज़रा ध्यान से देखिए करीना नें हांथ में पीले रंग की नेल पेंट लगाई है जो यूनिक और बेहद अलग दिख रहे हैं।

मनीष की पार्टी से कुछ समय पहले भी करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ कई पार्टीज़ में शिरकत करने जा चुकी हैं।

करीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर करीना के फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं और करीना को फैंस से काफी अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं।

वैसे आपको बता दें की करीना तैमूर के जन्म से पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म वीर दी वेडिंग का शूटिंग शुरू कर चुकी थीं और अब तैमूर के जन्म और प्रेगनेंसी की रिकवरी के बाद करीना अपने इस पेंडिंग प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में लगी हुई हैं। आपको बता दें की फिल्म में करीना के अलावा स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे भी नज़र आएंगे ।

 

करीना पिछले दिनों अपने फिटनेस और योगा को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में काफी समय तक छाई रहीं योगा डे पर करीना अपने पति सैफ के साथ योगा करती दिखाई दी थीं। बहरहाल बेबो की फिल्म वीर दी वेडिंग का ट्रेलर सामने आने का करीना के फैंस बड़ी ही बसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button