भारत के इस कपल की अनोखी शादी समंदर की गहराई के बीच लिए सात फेरे जानें
भारतीय परंपराओं और शादी जैसे पवित्र बंधन में होने वाली रस्मों रिवाज़ों से विदेशी भी काफी प्रभावित हैं तभी तो आपने अक्सर सुना होगा की दूसरे देशों से लोग भारत आते हैं और यहां आकर यहां की परंपराओं और रश्मों के साथ शादी करते हैं बदलते वक्त के साथ शादियों का ट्रेंड भी तेजी से बदल रहा है । आज हर कपल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं । कोई आसमान की उचाइंयों पर जाकर एक दूसरे को जय माला ,वर माला पहनाते हैं तो कोई किसी समुद्री दीप पर जाकर शादी करते हैं लेकिन क्या आपने किसी जोड़े को समुद्र के भीतर पानी की गहराईयों के बीच सात फेरे लेते देखा है नही ना तो आइए जानते हैं भारत की पहली ऐसी शादी के बारे में जो पानी के भीतर हुई।
केरल के निखिल पवार और उनकी लेडी लव युनिका पोगर्न केरल के कोवलम में अरेबियन सागर के ग्रोव बीच पर शादी की इतना ही नही दोनों नें समंदर के 4 फीट नीचे मंडप में एक दूसरे को अंगूठी पहनाई फिर जयमाला जैसी रश्में कीं।
ये कपल अपनी शादी को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहता था और इसी लिए दोनों नें समंदर के गहरे पानी के बीच एक दूसरे के साथ उम्र भर का रिश्ता निभाने की कस्में लीं।
आपको बता दें महाराष्ट्र के निखिल पवार बोंड ओसियन सफारी में ड्राईविंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं और इस तरह से अनोखी शादी करने का आईडिया भी उन्हें इसी से आया।
सफेद रंग के गाऊन में यूनिका पोर्गन बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं वहीं सफेद शर्ट और नीले रंग के ब्लेज़र में निखिल भी बेहद स्मार्ट लगे।
निखिल और युनिका पोर्गन की इस अनोखी शादी में उनके कुछ गिने चुने फैमिली के सदस्य और कुछ खास दोस्त मौजूद रहे। आपको बता दें की विदेशों में इस तरह की शादी के कुछ किस्से सुनने को मिले लेकिन भारत में इस तरह समंदर के भीतर पानी के बीच पहली शादी है।