Hindi

बॉलीवुड सितारों नें कुछ इस अंदाज़ में मनाया नए साल का जश्न

नए साल का जश्न हर किसी नें अपने खास अंदाज़ में मनाया लेकिन बॉलीवुड सितारों के लिए कैसा रहा नए साल का पहला दिन और कैसे फिल्मी सितारों नें नया साल मनाया इस बात को जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड रहता है।

https://www.instagram.com/p/BdZM102hhmy/

फिल्मी सितारों के नए साल के जश्न का ज़िक्र हो और बच्चन परिवार का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है हालही में बिग बी अमिताभ बच्चन नें अपनी लाडली पोती अराध्या के साथ अपने नए साल की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें आराध्या नें अपने दादा जी के सिर पर अपना हेयर बैंड लगा रखा है। दादा पोती की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर बिग बी के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/BdXCNrtD7-F/

बॉलीवुड खलनायाक संजू बाबा नें भी अपने पूरे परिवार के साथ खास अंदाज़ में न्यू इयर सेलीब्रेट किया खास बात रही की संजय दत्त पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ फैमिली डिनर पर गए इस खास मौके पर अपने पापा के साथ संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भी नज़र आईं।

https://www.instagram.com/p/BdZz88SHfzg/

बॉलीवुड की ब्यूटी गर्ल आलिया भट्ट भी अपनी गर्ल गैंग के साथ हालही में न्यू ईयर मनाकर वापस लौटीं।

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा नें लंदन की जगमगाती रोशनी में किया साल 2018 का स्वागत

https://www.instagram.com/p/BdYzPB6A-2M/?taken-by=priyankachopra

पीसी नें नए साल के इन खास पलों की तस्वीरें हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

https://www.instagram.com/p/BdXxz3LAk76/?taken-by=priyankachopra

पीसी नें अपने खास दोस्तों के साथ नए साल के डिनर की तस्वीरें भी पोस्ट कीं इसी के साथ ही एक कैप्शन भी दिया है 2017 का आखिरी दिन।

शिल्पा शेट्टी नें योगा के साथ किया नए साल का स्वागत

https://www.instagram.com/p/BdZc11PhdUc/?taken-by=theshilpashetty

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी नें प्रानायाम के साथ नए साल के पहले दिन की शुरूआत की साथ ही योग के बारे में एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया।

ज़रा देखें किश्वर मर्चेंट,बिपाशा वसु करण सिंह ग्रोवर, सोहेल खान, मलाइका अरोरा जैसे सितारों नें भी कैसे मनाया नया साल

किश्वर मर्चेंट

https://www.instagram.com/p/BdXL47ZFbdy/

सोहेल खान मलाइका अरोरा

https://www.instagram.com/p/BdYUqnRHYoz/

बिपाशा बासु करण सिंह ग्रोवर

https://www.instagram.com/p/BdYIsEanne5/?taken-by=bipashabasu

https://www.instagram.com/p/BdZs3dRltEO/?taken-by=tigerjackieshroff

टाइगर श्रॉफ भी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ श्रिलंका में न्यू ईयर मनाने पहुंचे थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button