Hindi

बॉलीवुड में फिल्में मिलनी बंद हुईं तो मानसिक बिमारी सीजोफ्रेनिया का शिकार हुआ ये एक्टर

बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म मेला में आमिर खान ट्वींकल खन्ना और फैज़ल खान तीनों की दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया ।लेकिन बहुत कम लोग ही हैं जो ये बात जानते हैं की फैजल खान आमिर खान के बड़े भाई हैं । फैज़ल की जिंदगी में एक ऐसा दौर आया की आमिर खान जैसे बड़े सितारे के भाई होने के बाद भी उन्हें फिल्मों में काम मिलना मुश्किल हो गया ।

फैज़ल नें बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में कीं लेकिन उनके भाई आमिर के चलते उन्हें कभी किसी फिल्म में लीड रोल नही मिल सका बॉलीवुड में अपना करियर डूबते देख फैज़ल मानसिक तौर पर बिमार हो गए और घर छोड़कर भाग गए । काफी टाइम बाद फैज़ल घर वापस लौटे उन्होनें मीडिया के सामने अपने भाई आमिर खान को लेकर एक बड़ा और हैरान कर देने वाला खुलासा किया ।

फैज़ल खान नें बॉलीवुड में महज़ तीन साल की उम्र में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया अपने अंकल के प्रोडक्शन में बनी फिल्म प्यार का मौसम में फैज़ल नें फॉर्मर बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर के बचपन का रोल निभाया था ।

इसके बाद साल 1988 में आमिर खान और जूही चावला की फिल्म  कयामत से कयामत तक में फैज़ल नें पहली बार विलेन का किरदार निभाया लेकिन यहां भी आमिर खान के सामने उनकी एक्टिंग को कोई खास रिस्पांस नही मिला ।

 

मदहोश, चिनार दास्तानें इश्क,चांद बुझ गया, आंधी, बस्ती, बोर्डर हिंदुस्तान का जैसी कई फिल्में करने के बाद भी फैज़ल का फिल्मी करियर बॉलीवुड में समंदर में डूबती नाव जैसा ही रहा ।

करियर में नाकामी और जिंदगी की मुश्किलों से जुझते फैज़ल डिप्रेशन का शिकार हो गए बॉलीवुड से गायब फैज़ल खान नें अचानक एक दिन किसी को बिन बताए अपना घर छोड़ दिया ।लंबे समय बाद साल 2007 में सामने आए फैज़ल नें मीडिया के सामने अपने भाई आमिर खान को लेकर जो बयान दिया उसके बाद मीडिया में हड़कम्प मच गया ।

 फैज़ल नें आमिर खान पर आरोप लगाया कि उनके सगे भाई आमिर नें उन्हें जबरदस्ती अपने घर में कैद कर रखा है ।

इतना ही नही फैजल नें आमिर पर ये आरोप भी लगाया की आमिर उनकी जायदाद हासिल करने की कोशिश कर रहे थे इसी लिए वो घर छोड़कर चले गए थे । फैज़ल को लेकर आमिर और उनके पिता के बीच काफी बहस हुई थी।

हालाकिं फैज़ल को मानसिक रोगी घोषित करते हुए कोर्ट नें उनकी कस्टडी आमिर और फैजल के पिता ताहिर हुसैन को सौंप दी ।

दरअसल डिप्रेशन की वजह से फैजल को सीजोफ्रेनिया नामक बिमारी हो गई जायदाद को लेकर हमेशा ही दोनों भाइयों के रिश्तों में कड़वाहट बनी रही आपको याद हो की कुछ सालों पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान फैजल नें आमिर के बारे में कहा था की वो अपने भाई आमिर से बहुत डरते हैं ।  

हालाकिं अब फैज़ल पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और कुछ समय पहले ही उन्होनें एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उनके और आमिर के बीच अब किसी भी तरह का कोई गिला शिकवा नही है ।

 

 

Related Articles

Back to top button