Hindi

बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर आखिरकार मीरा नें तोड़ी चुप्पी शाहिद भी देंगें मीरा का साथ पढ़ें

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और हैंडसम बॉय शाहिद कपूर की स्टाइलिश और खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूते के इन दिनों सोशल मीडिया पर कई फैंन क्लब हैं जहां मीरा से जुड़ी खबरें आती रहती हैं मीरा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम पॉपुलर नही हैं हालही में मीरा को आपने कई सोशल इवेंट का हिस्सा बनते देखा वहीं कुछ समय पहले ही मीरा अपने पति शाहिद के साथ उनके जिम में वर्क आउट करती दिखीं इस दौरान शाहिद मीरा पर अपना पूरा फोकस रख रहे थे मीरा नें आखिरकार अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर मीडिया के सामने अपनी दिल की बात ज़ाहिर कर ही दी ।

जी हां शाहिद की तरह ही मीरा के भी सोशल मीडिया पर काफी सारे फैंस हैं जो उन्हें जल्द से जल्द फिल्मों में देखने का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं ।

ऐसे में मीरा जब भी किसी अवार्ड फंक्शन या फैशन शो का हिस्सा बनती हैं तो फैंस की ये उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं  हालही में मीरा के पति शाहिद से जब मीरा के एक्टिंग डेब्यू के बारे में पूछा गया तो शाहिद नें कहा की उनकी लाडली प्रिंसेस मीशा अभी काफी छोटी हैं और रही बात मीरा के करियर की तो मीरा एक्टिंग में आना चाहती हैं या नही ये फैसला पूरी तरह से उनका है वो जो भी फैसला लेंगी शाहिद उसमें मीरा का पूरा साथ देंगे ।

वहीं मीडिया नें जब मीरा से एक्टिंग के बारे में पूछा तो मीरा नें मुस्कुराते हुए कहा की एक्टिंग काफी मुश्किल काम है और फिलहाल वो अपने पति के करियर से बेहद खुश हैं साथ ही अभी मीशा बेहद छोटी हैं और वो अपना पूरा ध्यान अपनी बेटी पर देना चाहती हैं इसी लिए फिलहाल एक्टिंग में आने के लिए उनके पास समय नही है ।

बहरहाल मीरा नें भले ही अभी इस बात को टाल दिया लेकिन उन्होनें साफ-साफ इंकार भी नही किया तो अब ऐसे में मीरा के फैंस को तब तक थोड़ा इंतज़ार करना होगा जब तक मीशा बड़ी नही हो जातीं इसके बाद शायद मीरा अपने बॉलीवुड करियर पर ध्यान दे सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button