बॉलीवुड के लिए एक और दर्दभरी खबर एक और मशहूर फिल्म अभिनेता का निधन कई हिट फिल्मों में आए थे नज़र
बॉलीवुड फिल्म एक्टर, राइटर और निर्देशक नीरज वोरा नें महज़ 56 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया, नीरज नें अपने फिल्मी करियर के दौरान दर्जनों फिल्में कीं जिनमें उनकी जोरदार कॉमेडी को दर्शकों नें काफी पसंद किया पुकार, रंगीला, बादशाह, चोरी चोरी चुपके-चुपके, अवारा पागल दिवाना जैसी कई फिल्मों में नीरज नें अपने अभिनय का लोहा मनवाया। नीरज नें अकेले हम अकेले तुम समेत कई हिंदी फिल्मों के डॉयलॉग भी लिखे।
नीरज नें हेरा फेरी और चाची 420 कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया था पिछले साल फिल्म हेरा फेरी के नए सिक्वल की स्क्रिप्ट लिखने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और नीरज कोमा में चले गए।
नीरज के कुछ करीबी सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे।
नीरज का इलाज उनके दोस्त फिरोज नाडियावाला दिल्ली के एम्स अस्पताल में करवा रहे थे| लेकिन नीरज हार्ट अटैक के बाद से लगातार 10 महीनों तक कोमा में ही रहे फिरोज नें इसी साल मार्च में उन्हें मुंबई अपने घर पर शिफ्ट किया और उनके लिए अपने घर को ही अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया।
नीरज का इलाज फिरोज के घर में ही चल रहा था , लेकिन वो कोमा से बाहर नही आए
नीरज की मौत मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में हुई खबरों की मानें तो उनकी तबियत कोमा में रहने के दौरान ही अचानक से बिगड़ गई थी।
डॉक्टर नें अस्पताल ले जाते ही नीरज को मृत घोषित कर दिया नीरज के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे शामिल हुए जिसमें अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारे शामिल हुए। नीरज का जन्म 1963 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था बेहद कम उम्र से ही उन्हें एक्टर बनने का शौक था जिसके चलते उन्होनें गुजराती थियेटर में प्ले करना शुरू हुआ और 1984 में फिल्म होली के साथ नीरज नें बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया।