Hindi

बॉलीवुड के बड़े भैया के साथ ऐसे सीन कर चुकी हैं जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा

जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ अक्सर ही किसी ना किसी विवाद के चलते मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। आयशा मॉडल होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं। बतौर निर्माता आयशा नें ग्रहण,बूम, जिस देश में गंगा रहता है, जैसी फिल्में प्रोड्यूस किया।

 

लेकिन आयशा के एक्टिंग करियर की बात करें तो आयशा नें बतौर एक्ट्रेस केवल एक ही फिल्म की साल 1984 में आई इस फिल्म का नाम था तेरी बाहों मेंय़ आयशा के साथ इस फिल्म में मोहनीश बहल बतौर मेल लीड रहे। मोहनीश और आयशा के अलावा फिल्म में नवीन निश्छल और प्रेम चोपड़ा का भी बेहद खास रोल रहा।

उमेश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रमोद पोद्दार रहे। आइए जानते हैं क्या थी फिल्म “तेरी बाहों में” की कहानी।

फिल्म की पूरी कहानी आयशा और मोहनीश के आस पास घूमती रहती है। फिल्म की कहानी का अधिकांश भाग एक आइलैंड पर फिल्माया गया है आपको बता दें की मोहनीश और आयशा की इस फिल्म की कहानी तेरी बाहों में हॉलीवुड फिल्म द ब्लू लैगून पर आधारित है।

कहानी एक ऐसे कपल की है जो जहाज से घूमने जा रहे होते हैं और फिर कुछ ऐसा होता है कि एक आइलैंड पर पहुंच जाते हैं।

इस कपल को खोजने में 20 साल लग जाते हैं पानी के बीच आईलैंड पर फंसे इस कपल को एक बंदर मिलता है जिसे ये जोड़ा पाल लेता है और उसके साथ खूब मस्ती करता दिखाई देता है।

आपको बॉलीवुड जगत से जुड़ी एक और खास बात बता दें की इस फिल्म में आयशा के साथ मोहनीश भाल नज़र आए उस दौरान मोहनीश को बॉलीवुड में बड़े भइया के नाम से जाना जाता था। मोहनीश नें इसके अलावा भी कई फिल्में की हैं। लेकिन आयशा दत्त(श्रॉफ) की ये बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस पहली और आखिरी फिल्म रही।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button