Hindi

बॉलीवुड के इन पांच जोड़ों नें अपने प्यार को दिए ऐसे नायाब तौफे जो हर किसी के लिए बना उदाहरण

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर हर कहीं  इन दिनों प्यार की बयार चल रही है हर प्रेमी जोड़ा ऐसे में यही सोचता है की अपने हमसफर या अपनी जिंदगी के सबसे खास इंसान को ऐसा कौन सा तौफा दिया जाए जो हमेशा के लिए उदाहरण बन जाए ऐसे में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह होती है की बॉलीवुड कलाकारों नें अपने प्यार को कौन सा खास तौफा दिया है। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे लवर बॉय के बारे में जिन्होनें अपनी लेडी लव को ऐसे तौफे दिए जिन्हें देखकर कोई भी कहेगा की इससे ज्यादा बेहतर और कुछ नही हो सकता।

राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड के सबसे महंगे तौफे देने वाले कपल की लिस्ट में सबसे पहला नाम है शिल्पा शेट्टी स्मार्ट और हैंडसम पति राज कुंद्रा का। राज कुंद्रा नें अपनी खूबसूरत वाइफ को ऐसे कई हसीन और नायाब तौफे दिए हैं। जिसके बारे में शिल्पा नें भी खुद कभी सोचा नही होगा बुर्ज खलिफा में लिया गया घर हो, या लंदन में लिया गया आलिशान मैंशन या फिर 20 कैरेट की हीरे की अंगूठी या आईपीएल की टीम गिफ्ट करना हो। राज नें यह सभी तौफे अपनी लेडी लव को नज़र किए हैं।

सैफ अली खान – करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच उम्र का अंतर भले ही काफी लंबा हो लेकिन दोनों के बीच प्यार की कोई कमी नही है सैफ के लिए करीना कितनी खास हैं यह बात  करीना के डियर हसबैंड जताना कभी नही भूलते तभी तो करीना के लिए सैफ नें 2 करोड़ की इयरिंग ली तो कभी उन्हें प्राइवेट जेट गिफ्ट किया जिसमें करीना हमेशा ही अपनी गर्ल गैंग के साथ घूमने पहुंच जाती हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा – आलिया भट्ट

सिद्धार्थ और आलिया भले ही एक दूसरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हो लेकिन दोनों की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानता है सिद्धार्थ नें आलिया को उनके बर्थडे पर जो खास तौफा दिया उसे देखकर उनके दिल में आलिया के लिए जो एहसास हैं उससे हर कोई वाकिफ हो गया। जी हां हालही में आलिया के जन्मदिन के खास मौके पर सिद्धार्थ नें आलिया को  एक महंगा सेल्फी के बेहतरीन फीचर्स वाला कैमरा दिया है। सिद्धार्थ को अच्छे से मालूम है की आलिया को सेल्फी का कितना शौक है।

आदित्य चोपड़ा -रानी मुखर्जी

आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को एक दूसरे से दूर रखने की कोशिश करते हैं आदित्य चोपड़ा और रानी भले ही अब शादीशुदा हैं और दोनों की एक बेटी है लेकिन आदित्य और रानी के अफेयर की खबरें उस दौरान पता चलीं जब आदित्य नें अपनी लेडी लव को 1.25 करोड़ की ऑडी तौफे में दी इतना ही नही रानी के लिए आदित्य हमेशा ही कोई ना कोई वीकेंड ट्रिप प्लैन करते रहते हैं।

राहुल शर्मा – असिन

असिन नें माइक्रो मैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की हालही में असिन नें एक बेटी को जन्म भी दिया था आपको बता दें की राहुल अक्सर ही अपनी लेडी लव को कोई ना कोई खूबसूरत तौफा देकर उन्हें खुश करते रहते हैं। राहुल नें कुछ समय पहले असिन को 20 कैरेट की 6 करोड़ की हीरे की अंगूठी भी दी थी।

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button