बॉलीवुड की इन 10 सबसे खूबसूरत शूटिंग लोकेशन को एक बार जरूर देखें
अक्सर जब हम बॉलीवुड फिल्में देखते हैं तो फिल्मों में दिखाई देने वाली बेहतरीन खूबसूरत जगहों को देख हमारा मन भी करता है की काश इस खूबसूरत शूटिंग लोकेशन पर हम भी एक बार जरूर घूमने जाएं तो अगर आपका खयाल भी कुछ ऐसा ही है और बॉलीवुड में फिल्मों में फिल्माए जाने वाले गानों की जगह या एक्शन शूट या फिर खूबूसरत प्राकृतिक नज़ारों को देख आपका मन भी इन जगहों के बारे में जानने के लिए ललायित होता है तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड फिल्मों की ऐसी ही 10 सबसे बेहतरीन शूटिंग लोकेशन जो कहीं विदेशों में ही नही बलकी भारत में ही हैं जहां आप आसानी से घूमने जा सकते हैं।
1- चेन्नई एक्सप्रेस का मुन्नार चाय बागान
शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आपने कई प्राकृतिक और खूबसूरत सीन देखें होंगें केरल में पश्चिम की ओर पहाड़ी पर मुन्नार नामक छोटा सा शहर है जहां का चाय बागान दुनिया भर में मशहूर है।
2-रावण का अथिरापल्ली वॉटर फॉल
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन की फिल्म रावण में आपने एक बड़ा सा वाटर फॉल देखा होगा जो एक बेहद खूबसूरत वॉटर फॉल है आपको बता दें की ये वॉटर फॉल केरल के अथिरापल्ली में स्थित है घूमने के लिए यह जगह भी बेहद खूबसूरत है।
3-आर-राजकुमार का ग्रेट रन ऑफ कच्छ
गुजरात के कच्छ में स्थित ग्रेट रन ऑफ कच्छ एक फेमस जगह है घूमने के लिहाज़ से यह जगह बेहद खूबसूरत है आपने इस जगह को सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर की फिल्म आर राजकुमार में देखा होगा।
4- थ्री इडियट का पनगोंग लेक
पनगोंग लेक जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख इलाके में स्थित है आमिर खान करीना कपूर की फिल्म थ्री इडियट्स के क्लाइमेक्स की शूटिंग इसी जगह हुई है जो बेहद खूबसूरत है।
5- शोले का रामनगर
हिंदी सिनेमा की ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले की पूरी शूटिंग रामनगर में की गई थी शोले का ये राम नगर कर्नाट्का में स्थित है।
6-भूल भुल्लैया, बोल बच्चन का चोमु पैलेस
जयपुर का चोमु पैलेस काफी मशहूर है इस महल को आपने विद्या बालन की फिल्म भूल भुल्लैया और अजय देवगन की फिल्म बोल बच्चन में देखा होगा।
7-जब वी मेट का रोहतांग पास
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट का पॉपुलर सांग ये इश्क हॉय अब भी लोगों की जुबान पर आता रहता है इस गाने के दौरान दिखाई देने वाले नज़ारों को देख कर आपको भी इस जगह पर जाने का मन जरूर करेगा फिल्म के इस गाने की शूटिंग हिमालय के पास रोहतांग पास में की गई है जह जगह मनाली से सिर्फ 50 किलोमीटर ही दूर है।
8- दिल चाहता है का छपोरा फोर्ट
आमिर खान की फिल्म दिल चाहता है में आपने एक खूबसूरत फोर्ट देखा होगा इस फोर्ट का नाम छपोरा फोर्ट है जो गोवा में स्थित है।
9- ये जवानी है दिवानी का हिडिम्बा देवी मंदिर
दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दिवानी में एक खूबसूरत मंदिर देखा होगा आपने जिसका नाम हिडिम्बा देवी का मंदिर है यह मंदिर हिमाचल के मनाली में स्थित है।
10- चेन्नई एकस्प्रेस का दूध सागर फॉल
चेन्नई एक्सप्रेस में आपने एक बड़ा सा बॉटर फॉल देखा होगा जिसका नाम दूध सागर फॉल्स है यह वॉटर फॉल गोवा-कर्नाटका बॉर्डर पर स्थित है।