Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी बनीं एक बेटी की मां महाराष्ट्र के लातूर से लिया बच्ची को गोद

पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं सनी लियोनी अब एक बच्ची की मां बनने जा रही हैं जी हां सनी लियोनी नें हालही में महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक 2 साल की बच्ची को गोद लिया है सनी लियोनी को आपने अब तक हॉट और ग्लैमरस अवतार में ही देखा है लेकिन रील लाइफ में ही नही रियल लाइफ में भी आप अब सनी को एक मां के अवतार में देखेंगे।

सनी लियोनी की इस नन्हीं परी का नाम निशा है सनी और उनके पति डेनियल बेबर आठ घंटों के रोड ट्रिप के बाद निशा को लातुर से लेकर मुंबई आए सनी से हालही में जब मीडिया नें उनकी बच्ची के बारे में सवाल किया तो सनी के चेहरे पर खुशी साफ छलक रही थी ।

सनी लियोन और डेनियल नें अपनी खुशी मीडिया के साथ बांटते हुए कहा की पिछले काफी समय से  वो बच्चा गोद लेना चाहते थे जिसके लिए उन्होनें काफी तैयारियां कीं थीं एक लीडिंग न्यूज़ पेपर हिंदुस्तान टाइम्स की जानकारी के मुताबिक सनी और डेनियल नें इस बच्ची को काफी पहले ही गोद ले लिया था लेकिन ऑफिशयली तौर पर अब इस खबर को सनी नें सबके साथ साझा किया है।

सनी लियोनी नें अपनी खुशी बांटते हुए कहा की निशा बेहद प्यारी हैं और उनकी जिंदगी में आने से सनी और डेनियल बेहद खुश हैं सनी लियोनी नें निशा कौर के नाम को लेकर कहा की हां उन्हें इस बात की इजाज़त है की  वो अपनी बच्ची का नाम अपनी इच्छानुसार बदल सकती हैं लेकिन वो ऐसा बिलकुल नही करना चाहतीं क्योंकि निशा को इस नाम से बुलाने पर वो हंसती हैं मुस्कुराती हैं और जिस तरह से वो खुश होती हैं उसे देखकर साफ पता चलता है की निशा को ये बात पता है की यही उनका नाम है इसी लिए वो ये नाम बदलना नही चाहतीं।

बीते कुछ समय में जिस तरह से बॉलीवुड सितारे सरोगेसी का सहारा ले रहे हैं ऐसे में सनी और डेनियल का एक अनाथ बच्ची को गोद लेना एक अच्छी पहल और सोशल मैसेज भी है ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button