Hindi

बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मुन्ना माइकल का धमाकेदार आगाज़

आखिरकार खत्म हुआ फैंस का इंतज़ार टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मुन्ना माइकल बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से रिलीज़ हुई अगर आप फिल्म को लेकर इस दुविधा में हैं की ये फिल्म देखें या ना देखें तो हम आपकी दुविधा दूर कर देते हैं जी हां फिल्म देखने से पहले जानिए फिल्म का रेव्यू कैसी है मुन्ना माइकल की कहानी क्या कुछ खास है इस फिल्म में, पढ़ें पूरा रेव्यू

 कैसी है  मुन्ना माइकल की कहानी – जैसा की फिल्म का नाम है मुन्ना माइकल ये कहानी है  एक आम डांसर मुन्ना की जो तीन बत्ती में रहता है और वर्ल्ड के सबसे फेमस डांसर का  माइकल जैक्शन का फैंन है मुन्ना माइकल जैक्शन को अपना गुरू मानता है और इसी लिए माइकल जैक्शन की तरह ही कपड़े पहनता है और उनके स्टाइल की कॉपी करता है तीन बत्ती में रहने वाला मुन्ना अपनी पड़ोस में रहने वाली डॉली को बेहद पसंद करता है लेकिन उससे कभी अपने दिल की बात नही कहता डॉली दिखने में बेहद खूबसूरत है किसी भी आम लड़की की तरह ही डॉली भी अपने सपनों के राजकुमार को लेकर कई सपने सजाती है डॉली को ऐसा लड़का चाहिए जो तेज तर्राट हो बेहतरीन डांसर हो ।

कई आम फिल्मों की तरह ही यहां भी कहानी में लव ट्रायंगल आता है जहां डॉली को चाहने वाला सिर्फ मुन्ना ही नही बलकी महिंदर फौजी नाम का एक खतरनाक गैंगस्टर भी है ये गैंगस्टर कोई और नही बलकी आप सबके चहेते नवाजुद्दीन सिद्दकी हैं जिन्हें फिल्म की हिरोइन निधी उर्फ डॉली से पहली नज़र में ही प्यार हो जाता है  महिंदर को पता चलता है की डॉली को एक बेहतरीन डांस करने वाला लड़का पसंद है और इसी लिए महिंदर डांस सीखने मुन्ना के पास जाता है । मुन्ना और महिंदर दोनों ही अपनी -अपनी तरह से डॉली का दिल जीतने की कोशिश करते हैं और दोनों ही इस बात से अंजान रहते हैं की वो दोनों एक ही लड़की से प्यार करते हैं अब ऐसे में डॉली किसे अपना प्रिंस चॉर्मिंग चुनती है और किसका दिल टूटता ये देखने के लिए तो आपको थियेटर जाना होगा।

किरदारों की एक्टिंग-

टाइगर श्रॉफ को आप अलग-अलग डांस मूव्स के साथ कई ज़ोरदार एक्शन सीन करते हुए भी देखेंगे वहीं नवाज़ की एक्टिंग की बात करें तो नवाज़ एक बेहतरीन अभिनेता हैं ये तो आप सभी जानते हैं लेकिन उनका ये डांस करने वाला अवतार इससे पहले आपने कहीं नही देखा होगा निधी अग्रवाल की बेशक ये डेब्यू फिल्म है लेकिन इसके बाद भी निधी नें अपने किरदार को निभाने में अपना पूरा  100 प्रतिशत योगदान दिया है ।

सब्बीर खान का बेहतरीन निर्देशन

फिल्म निर्देशक सब्बीर खान इससे पहले भी टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्में बना चुके हैं और यही वजह है की सब्बीर फिल्म के हर एक सीन और पूरी कहानी को बड़ी ही संजीदगी के साथ फिल्माया है कुल मिलाकर आप फिल्म को कम से कम एक बार तो जरूर देख सकते हैं फिल्म की शायद ही ऐसी कोई कड़ी होगी जो बोरिंग लग सकती है बहरहाल फिल्म को  हम 3.5 स्टार देते हैं।

 

Related Articles

Back to top button