Hindi

बेहूदा कमेंट पर अक्षय ने मारा था थप्पड़, कॉमेडियंस को भारी पड़े मजाक!

बॉलीवुड सितारे आए दिन किसी ना किसी कॉंट्रोवर्सी का हिस्सा बने ही रहते हैं आपने अक्सर ही इन सितारों टीवी शो के कॉमेडी शोज़ पर हसीं मज़ाक करते देखा होगा शाहरूख से लेकर सलमान तक हर सिने सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने किसी ना किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बने नज़र आते हैं इन सितारों की लिस्ट में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी आता है। अब तक आपने बॉलीवुड में कई अभिनेताओं को एंग्री यंगमैन के रूप में देखा होगा लेकिन इन्हीं सितारों में एक नाम शामिल है। अक्षय कुमार का अक्षय आम तौर पर बेहद ही खुश्मिजाज़ अभिनेता हैं लेकिन अक्की को जब गुस्सा आता है तो फिर उनके गुस्सेे के सामने बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं।

आम तौर पर कॉमेडी शोज़ में बड़े-बड़े सितारों की क्लास कॉमेडियन लेते हैं और उनका मज़ाक भी उड़ाते हैं लेकिन कई बार जब यही कॉमेडियन कॉमेडी और बेज्ज़ती की सीमा लांघ जाते हैं तो सितारे शो को बीच में ही छोड़कर चले जाना जाता पसंद करते हैं एक ऐसा वाकया अक्षय कुमार के साथ भी हुआ जब अक्षय अपनी फिल्म का प्रमोशन करने एक कॉमेडी शो के सेट पर पहुंचे थे।

1 कपिल शर्मा नें उड़ाया था प्रेग्नेंट लेडी का मज़ाक 

कलर्स के पॉपुलर रह चुके कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ 2014 में उस वक़्त विवादों में आ गया ,जब शो के दौरान कपिल शर्मा ने एक प्रेग्नेंट लेडी का मज़ाक उड़ाया था । कपिल का ये मज़ाक उन्हें काफी मंहगा पड़ा कई महिला संगठनों नें कपिल की इस हरकत का विरोध किया जिसके बाद कपिल को माफी मांगना पड़ा।

2 कृष्णा अभिषेक

हालही में कॉमेडियन  कृष्णा अभिषेक पर भी शो के दौरान अपने मामा “गोविंदा” को शो में किसी बहाने से लाने के आरोप लगाए गए थे | जिसके कारण कृष्णा और गोविंदा दोनों मामा भतीजे की आपस में बोल चाल बंद हो गयी थी हालाकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

3 .‘द कपिल शर्मा शो’ में रोशेल राव और कीकू शारदा के नर्स वाले रोल पर कांट्रोवर्सी

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में कुछ समय पहले ही कीकू शारदा और रोशेल राव द्वारा नर्स बनने और कॉमेडी करने के दौरान उनपर नर्सों के पेशे और उनका मज़ाक उड़ाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया यूपी राजकीय नर्सेज संघ ने ऑल इंडि‍या गवर्मेंट नर्सेज फेडरेशन (AIGNF) के साथ मि‍लकर इसके खिलाफ शिकायत  लिखित शिकायत दर्ज कराई थी |

 जश्न-ए-आजादी’ के दौरान कीकू नें उड़ाया गुरमीत राम रहीम का मज़ाक

2016 में एक टीवी शो ‘जश्न-ए-आजादी’ के दौरान कीकू शारदा ने ढोंगी बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह’ का रोल निभाकर लोगों को काफी हंसाया था | लेकिन इस बात को लेकर राम रहीम के समर्थकों नें हरियाणा में कीकू शारदा  के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था जिसके लिए कीकू को 14 दिनों की कस्टडी की मांग भी की थी बाद में कीकू के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ

 

सुगंधा मिश्रा को भारी पड़ी थी लता मंगेशकर की मिमिक्री

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा उस वक्त विवादों में आ गईं जब उन्होनें एक अवार्ड्स फंक्शन में लता मंगेशकर की मिमिक्री की! जिसपर कई सिंगर्स नाराज़ हुए थे।

 विवादों में रह चुके हैं तन्मय भट्ट 

मोस्ट कॉंट्रोवर्सियल शो ‘AIB रोस्ट’ के को-फाउंडर तन्मय भट्ट भी अपने शो के कंटेंट और इसमें लता मंगेश्कर और सचिन तेंदुलकर का मज़ाक उड़ाने को लेकर विवादों का सामना कर चुे हैं।

 अक्षय ने मारा था सिद्धार्थ जादव को थप्पड़ – कृष्णा अभिषेक के शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में ‘हाउसफुल 3’ का प्रमोशन करने अक्की अपनी टीम के साथ पहुंचे थे  खबरों की मानें तो इस दौरान अक्षय ने  कॉमेडियन सिद्धार्थ जादव को थप्पड़ तक मार दिया था। सोर्सेस की मानें तो शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ ने लीसा हेडन पर रेसिस्ट कमेंट करते हुए उन्हें ब्लैक अफ्रीकन कहा था। जिसपर अक्षय नें सिद्धार्थ को थप्पड़ मारा था हालाकि बाद में कृष्णा नें इसे प्रमोशन का एक हिस्सा बताया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button