Hindi

बेहद: शादी के बाद दर्शकों को लुभा रहा माया का नया लुक

सोनी टीवी के पॉपुलर शो बेहद में दर्शकों को माया का नया लुक बेहद पसंद आ रहा है,शादी के बाद माया पहुंच गई हैं अर्जुन के घर यानी अपने ससुराल जहां माया एक अच्छी बहु बनने की पूरी कोशिश कर रही हैं ।

शो अर्जुन और माया की शादी के दौरान अश्विन की मौत के बाद माया को लगने लगा था जैसे उनके अतित की परछाई और अश्विन नाम का डर हमेशा से उनकी जिंदगी से चला गया है लेकिन सीरियल की दुनिया में  सबकुछ ठीक कैसे हो सकता है ।

माया का अतित और अश्विन का साया उनकी जिंदगी से दूर इतनी आसानी से नही जाने वाला । माया के गुस्से और उनके पागलपन के बारे में जबसे अश्विन नें अर्जुन की मां को बताया है तभी से उन्हें माया का बर्ताव कुछ ठीक नही लग रहा।

ससुराल में माया अर्जुन की मां को खुश करने के लिए सांझ से दोस्ती करती हैं माया को जैसे ही लगता है की अर्जुन के साथ उनकी नई जिंदगी की शुरूआत में सिर्फ खुशियां ही खुशियां होंगी उसी पल कहानी में एक नया टर्न आता है ।

माया की मां जाह्नवी फोन करके माया से कहती हैं की अश्विन वापस लौट आया है ये बात सुनकर माया हैरान हो जाती हैं और बुरी तरह से डर जाती हैं माया और अर्जुन जाह्नवी से मिलने पहुंचते हैं लेकिन वहां जाह्नवी इस बात से साफ इंकार कर देती हैं की उन्होनें माया को कॉल किया था ।

खैर माया अपनी सासू मां का दिल जीतने की और अपने ससुराल को सवारनें की पूरी कोशिश कर रहीं हैं बिजनेस वुमेन के लिए लुक में आपने माया को हमेशा ही देखा उनके सक्सेस फुल विज़नेस वुमेन के अंदाज़ और स्टाइल की वजह से बहुत ही कम समय में बेहद को अच्छी टीआरपी रेटिंग्स मिली।

ये शो देखते ही देखते दर्शकों का चहिता शो बन गया वहीं शादी के बाद एक नई हाउस वाइफ के किरदार में स्टाइलिस नई नवेली दुल्हन माया बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।

https://www.instagram.com/p/BQuZTZhDoch/

 

शो का नया प्रोमों भी हालही में रिलीज़ किया गया जिसे देख कर लग रहा है की शो में सस्पेंस और डर की एक नई कहानी एक बार फिर शुरू हो रही है ।

Show More

Related Articles

Back to top button