Hindi

बेटे रेयांश के साथ मस्ती के मूड़ में दिखीं श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

छोटे पर्दे पर स्टार प्लस के सीरियल कसौटी जिंदगी की में प्रेरणां के किरदार से घर-घऱ में लोगों की चहेती बनीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर अपना पूरा समय अपने बच्चे रेयांश के साथ बिता रही हैं श्वेता और रेयांश की तस्वीर हालही में सामने आई है जिसमें श्वेता गार्डन में बैठे रेयांश के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं। श्वेता के फैंंस उनकी और उनके नन्हें साहब जादे की  इस क्यूट सी तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।

श्वेता को इस तस्वीर में देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की श्वेता बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती हैं वहीं उनके नन्हें बेटे रेयांश भी अब बड़े होते दिख रहे हैं। श्वेता भले ही स्मॉल स्क्रीन से फिलहाल दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bafpr6QB6Ma/?taken-by=shweta.tiwari

श्वेता नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और रेयांश की ये तस्वीर पोस्ट की है इस तस्वीर के साथ ही उन्होनें कैप्शन भी दिया है जिसमें श्वेता नें लिखा है सुनहरी सुबह।

श्वेता तिवारी बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं बिग बॉस के दौरान श्वेता की खूबसूरती और फिटनेस की तारीफ खुद बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान नें की थी। आपको बता दें की श्वेता नें साल 2013 में टीवी एक्टर और बिज़नेस मैन अभिनव कोहली के साथ शादी की थी। श्वेता की अभिनव के साथ शादी से पहले एक बेटी पलक हैं। पलक श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं।

रेयांश के जन्म के कुछ समय पहले श्वेता आखिरी बार एंड टीवी के शो बेगुसरॉय में बिंदिया के किरदार में नज़र आईं थीं। श्वेता कई टीवी शोज़ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों और भोजपुरी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो श्वेता किसी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं और जल्द ही एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर दस्तक देंगीं।

Show More

Related Articles

Back to top button