Hindi

बेटी सारा के एक्टिंग करियर को लेकर आपस में भिड़े सैफ-अमृता जानें वजह

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ के बीच इन दिनों एक अलग तरीके की जंग छिड़ी हुई है दोनों के बीच इस लड़ाई की वजह है बेटी सारा अली खान का बॉलीवुड में आना जी हां सारा के बॉलीवुड डेब्यू से एक ओर उनके पिता सैफ अली खान नाराज़ हैं तो वहीं उनकी मां अमृता बेहद खुश हैं सैफ नही चाहते की सारा बॉलीवुड में अपना करियर बनाएं सैफ की इस बात से नाराज़ अमृता नें सैफ को एक गैर जिम्मेदार पिता कहा है।

दरअसल पिछले काफी समय से सारा अली खान के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर लगातार खबरें आ रहीं थीं की सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं लेकिन सैफ सारा के इस फैसले से खुश नही हैं ।

सैफ नें हालही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ये बात कही थी की बॉलीवुड एक ऐसी जगह नही है जहां कुछ भी फिक्स हो बॉलीवुड में कुछ भी हो सकता है और ऐसे में वो नही चाहते की इतनी अच्छी एजूकेशन हासिल करने के बाद सारा बॉलीवुड में अपना करियर बनाएं क्योंकि यहां पर चीज़ों की कोई गैरेंटी नही होती ना ही करियर को लेकर कोई सेक्यूरिटी है ऐसे में सैफ अपनी राजकुमारी  के करियर को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहते ।

लेकिन सैफ के अपोज़िट सारा की मां अमृता को अपनी बेटी के इस फैसले पर पूरा यकीन है औऱ अमृता अपनी बेटी का पूरा सपोर्ट कर रही हैं आपको याद होगा की कुछ समय पहले ही अमृता अपनी बेटी सारा की अपकमिंग फिल्म केदारनाथ के सिलसिले में उनके साथ फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर से मिलने पहुंची थीं इतना ही नही अमृता नें सारा के सामने फिल्मों में एंट्री  से पहले कुछ शर्तें रख्खीं जिसे मानने के बाद ही सारा को बॉलीवुड में एंट्री की इजाज़त मिली ।

 

हालही में जब सारा की मां अमृता से एक न्यूज पोर्टल नें सैफ के इस बयान के बारे में सवाल किया तो अमृता बेहद नाराज़ हो गईं सोर्सेस के मुताबिक अमृता इस बात से इतनी नाराज़ हो गईं की उन्होनें सैफ को एक गैर ज़िम्मेदार पिता कह दिया हालाकि सैफ नें अमृता के इस जवाब के बदले अब तक मीडिया के सामने कोई बात नही की । आपको बता दें की सारा अली खान जल्द अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं फिल्म में सारा के अपोज़िट बॉलीवुड एक्टर सुशांत  सिंह राजपूत दिखाई देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button