Hindi

बिपाशा की फिल्म में ‘चौकीदार’ सवी सिद्धू को मीका ने दिया काम

मीका सवी सिद्धू  की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सवी को अपनी में रोल दिया है.

एक्टर से चौकीदार बने सवी सिद्धू की रियल लाइफ स्टोरी ने कइयों की आंखें नम की हैं. अक्षय कुमार, अनुराग कश्यप जैसे बड़े सेलेब्स के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. सवी को चौकीदार की नौकरी करनी पड़ रही है. लेकिन अब सवी सिद्धू की किस्मत बदल रही है. दरअसल, सिंगर मीका सिंह सवी सिद्धू की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सवी को अपनी अपकमिंग फिल्म ”आदत” में रोल ऑफर किया है.

इस फिल्म में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे. मीका इस प्रोजेक्ट से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. फिल्म में काम देने के अलावा मीका सिंह ने सवी को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ अपनी टीम ज्वॉइन करने को कहा. एक न्यूजपेपर से बातचीत में सवी ने कहा- ”मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मीका सिंह मुझसे संपर्क करने की कोशिश में हैं. कुछ दिनों बाद मुझे मीका सिंह का फोन आया. मुझे लगा किसी ने मजाक किया है.”

https://twitter.com/vibe1972/status/1108732258377256963

बकौल सवी- ”लेकिन मीका ने मुझसे सीधे कहा कि अब से तुम ये नौकरी नहीं करोगे. तुम मेरा ग्रुप ज्वॉइन कर रहे हो. अगले दिन मीका सिंह ने मुझे अपने घर ले जाने के लिए गाड़ी भेजी. उन्होंने मुझे कुछ नए कपड़े और खाना दिया. मैं अगले 10 दिनों में मीका सिंह के साथ काम करना शुरू करूंगा.”

मीका ने सवी पर बोलते हुए कहा कि ”सवी की कहानी सुनने के बाद मैंने उनकी मदद करने का मन बना लिया था. मुझे ये अजीब लगा कि एक टैलेंटेड एक्टर जिसने कई बड़ी फिल्मों में बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. वो आज वॉचमैन की नौकरी कर हर महीने 9000 रुपये कमाता है. पंजाबी होने के नाते और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते मैं सवी की मदद करना चाहता था. ये सरप्राइजिंग था कि कोई सवी की मदद नहीं कर रहा था. एक छोटा रोल भी गार्ड की नौकरी करने से बेहतर होता.”

Show More

Related Articles

Back to top button