Hindi

बिना मेकअप के कुछ ऐसी नज़र आईं बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान पहचान पाना मुश्किल

छोटे पर्दे की अक्षरा अका हिना खान काफी लंबे समय बाद खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 11 जैसे टीवी शोज़ में नज़र आईं हिना खान बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंची लेकिन जीत की ट्रॉफी अपने नाम करने में असफल रहीं। हिना खान बिग बॉस से बाहर आने के बाद लगातार किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रही हैं। हालही में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ छुट्टियां मनाकर वापस लौटी लेकिन एयरपोर्ट हिना जिस तरह से बिना मेकअप के नज़र आईं उसे देख हिना को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। जरा आप ही देख लीजिए हिना खान की ये तस्वीर क्या ये वाकय में आप सबकी चहेती अक्षरा ही हैं।एयर पोर्ट से बाहर आते वक्त हिना खान काफी स्टाइलिश तो दिखीं लेकिन पहचान में नहीं आईं। हिना खान को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।हिना खान ब्लू डेनिम की जैकेट और ब्राउन बूट में काफी ग्लैमरस लग रहीं हैं लेकिन बिना मेकअप के उनका चेहरा किसी को भी पहचान में नही आ रहा।हिना खान नें स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी और इस टीवी शो में हिना अक्षरा के किरदार में नज़र आईं थीं। अक्षरा और नैतिक की जोड़ी नें दर्शकों का दिल जीत लिया यही नहीं हिना लगातार 8 सालों तक इस टीवी शो का हिस्सा बनी रहीं लेकिन 8 साल बाद शो के प्रोड्यूसर के साथ कुछ अनबन के चलते हिना खान नें शो को अल्विदा कह दिया।खबरों की मानें तो हिना खान शो में अपने किरदार से खुश नहीं थीं नए किरदारों को उनसे ज्यादा तबज्जो मिल रही थी हिना को ये बात रास नही आई। हिना से पहले शो में नैतिक का किरदार निभा रहे करण मेहरा नें शो छोड़ दिया था जिसके कुछ समय बाद हिना खान नें भी शो छोड़ दिया था। बहरहाल

Show More

Related Articles

Back to top button