Bigg BossHindi

बिग बॉस11- शिल्पा शिंदे की माँ ने बताया शिल्पा की शादी टूटने की सही वजह!

शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में जाने के बाद भी अपने एंटरटेन करने की आदत नहीं बदली है। वह हर मौके पर दर्शकों को कुछ ना कुछ नया करके दिखा देती है। पछले दिनों बिग बॉस ने घर वालों को अपने फॅमिली मेंबर्स से मिलने का अवसर दिया था। जिसमे शिल्पा की माता जी भी आयी हुई थी। उन्होंने घर वालों से बड़े ही प्यार से बात की। शिल्पा की माँ ने एक इंटरव्यू के माध्यम से बताया है की शिल्पा की शादी क्यों टूट गयी थी।

शिल्पा की माँ को उनकी शादी टूटने का बहुत अफ़सोस है। क्यूंकि शादी से कुछ दिन पहले ही शिल्पा ने शादी को रद्द कर दिया था। उनकी निजी ज़िन्दगी से जुडी कुछ बातें उनकी माँ ने बताते हुए कहा की शिल्पा ने अपनी ज़िन्दगी में बहुत संगर्ष किया है। उनकी ज़िन्दगी में सब से बुरा दिन वो रहा है जब उनकी शादी होते होते रह गयी थी।

आप को बता दें की साल 2009 में शिल्पा की शादी रोमित राज से तय हुई थी और कार्ड भी छप गए थे। रोमित राज उनके को स्टार थे जो उनके साथ ‘मायका’ और ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ जैसे सीरियल में काम कर चुके थे। सीरियल में काम करने के दौरान उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था। और बात शादी तक पहुंच गयी थी। 29 नवंबर 2009 को उनकी शादी की तारिख रखी गयी थी। शिल्पा कि शादी गोवा में होने वाली थी और उनके परिवार के लोग, रिलेटिव्स और फ्रेंड्स उस शादी में शामिल होने वाले थे। मगर करवाचौथ से दो दिन पहले शिल्पा को यह एहसास हुआ की रोमित राज उनके साथ एडजस्ट नहीं कर पाएंगे। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के माध्यम से बताई थी।

इस वजह से शिल्पा ने रोमित से शादी तोड़ दी थी। उसके बाद रोमित ने 28 मार्च 2010 में टीना कक्कड़ नाम की लड़की से शादी कर ली थी। उनकी एक छोटी सी बेटी भी है जिसका नाम रिया राज है। रंजन शाही के शो ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ में उन दोनों ने कैमियो किया था। और उस वक़्त उन दोनों की शादी तय हो चुकी थी। उस शो में शिल्पा दुल्हन और रोमित दूल्हा बने थे। मानो वो उन दोनों का वेडिंग ड्रेस रिहर्सल हो।

शिल्पा की माँ को शिल्पा पर पूरा विश्वास है और उनकी इच्छा है की शिल्पा ही बिग बॉस 11 जीते।

Show More

Related Articles

Back to top button