Hindi

बिग बॉस11 : करोड़ों के मालिक हैं लव त्यागी जानिए कैसी है लव त्यागी की लाइफ स्टाइल

बिग बॉस कंटेस्टेंट लव त्यागी को बिग बॉस के घर में आपने आम लोगों की तरह ही रहते और टॉस्क करते देखा लव त्यागी और हिना खान की दोस्ती नें फैंस की काफी सुर्खियां बटोरी और बिग बॉस के घर से लव त्यागी के बेघर होते समय हिना और लव के बीच दूरियां भी नज़र आईं हिना नें लव से कहा उन्होनें फैंस को निराश किया है। वैसे क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर में नज़र आने वाले भोले भाले लव रियल लाइफ में कैसी लग्ज़री लाइफ जीते हैं।

बिग बॉस-11’ जल्द अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म होने जा रहा है लव त्यागी और आकाश ददलानी जैसे कंटेस्टेंट के बाहर होने के बाद अब बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में केवल 4 कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं जिनमें हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे पहुंच चुके हैं।

आइए जानते हैं दिल्ली बॉय लव त्यागी की आलिशान जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें यूपी के बुधाना में 29 अप्रैल 1992 को जन्में लव नें रुड़की के बीएसएम कॉलेज से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की। ग्रेजूएशन पूरा करने के बाद लव  गुड़गांव शिफ्ट हो गए। जहां लव नें पेप्सीको  कंपनी में काम करना शुरू किया। गुड़गांव में लव का अपना खुदका एक आलिशान घर है लव त्यागी को गाड़ियों का बेहद शौक है उनके पास मर्सिडीज और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारें हैं।

इस युवा बिज़नेस मैन की सालाना कमाई 1 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। शो के दौरान हिना और लव के बीच जितनी गहरी दोस्ती दिखी उसके बाद फैंस को लगने लगा था कि दोनों के बीच कहीं ना कहीं एक अच्छी गहरी बॉंडिंग भी देखने को मिलेगी। लव त्यागी और हिना को आपने चोर पुलिस टॉस्क के दौरान लड़ते हुए भी देखा होगा। 

हालही में बिग बॉस के घर से बेघर हुए लव नें लाइव इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि बिग बॉस नें उनपर वोटिंग के दौरान चिटिंग करने का आरोप लगाया था जो कि गलत था।

Show More

Related Articles

Back to top button