Hindi

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट सपना चौधरी नें छुपाई अपनी शादी की बात सबके सामने खुल गई पोल जानें

बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट के बीच इन दिनों खूब तनातनी का माहौल चल रहा है घर के विवादित सदस्य शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लगातार विवाद चालू है वहीं अर्शी खान और हिना खान के बीच भी काफी बहस बाज़ी हो चुकी है ऐसे में बिग बॉस के घर की एक और विवादित कंटेस्टेंट सपना चौधरी की शादी की खबर पता चलने से घर में कौतुहल मच गया है। दरअसल हालही में सपना चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें वो सिंदूर लगाए और मंगल सूत्र पहने नज़र आ रही हैं।

सपना चौधरी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर घर के सदस्यों के बीच तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं। इस तस्वीर को देखकर सबसे बड़ी हैरानी की वजह यह भी है की तस्वीर में सपना शादीशुदा लग रही हैं जबकी उनका कहना है की वो शादीसुदा नही हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं।

सपना की शादी की वायरल हो रही ये तस्वीर एक हरियाणवी एल्बम सॉंग की है जिसमें वो दुल्हन के रोल में दिखाई दे रही हैं शो के पिछले एपिसोड में सपना और अर्शी खान को आपने एक साथ सुल्तानी अखाड़े में देखा था सपना और अर्शी के बीच हुई लड़ाई में सपना नें जीत हासिल करते हुए बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था और खुद सलमान नें सपना की तारीफ की थी।

ज्ञात हो की सपना हरियाणा की मशहूर डांसर हैं, और अपने बोल्ड और बिंदास डांस के लिए पूरे हरियाणा में मशहूर हैं सपना नेें महज़ 12 साल की छोटी सी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था और उन्होनें काफी कम उम्र में ही अपनी और अपने मां की जिम्मेदारी उठा ली थी सपना चौधरी डांसर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं उनका कहना ही की वो  बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और इसी लिए बिग बॉस में आई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button