Bigg BossHindi

बिग बॉस 11- हिना खान ने प्रियांक से तोड़ी दोस्ती, कहा “भाड़ में जा !”

विकास गुप्ता बिग बॉस 11 के इस सीजन के सबसे ज़्यादा भावुक कन्टेंडर है। इस बात में कोई शक नहीं है की विकास गुप्ता एक सेंसिटिव और इमोशनल इंसान है। आने वाले एपिसोड में आपको विकास गुप्ता कुछ ऐसे ही इमोशनल नज़र आने वाले है।

दरसअल विकास गुप्ता ने बहुत ही साफ सुथरा इस्त्री किया हुआ काले रंग का शर्ट पहना है जिसे देख कर हिना खान ने उनपर कमेंट करना शुरू किया। हिना ने विकास से पूछा की वह इतना तैयार क्यों हुए है। क्या वह कोई इंटरव्यू पर जा रहे है या शादी के लिए कोई लड़की आ रही है? और इसी तरह वह बार बार विकास से सवाल पूछे जा रही है। जिसके कारण हिना और प्रियांक में भी लड़ाई हो गयी है। हालाँकि प्रियांक केवल हिना को यह समझा रहे थे की विकास के कपड़ों पर कमेंट नहीं करें।

हिना ने बेवजा ही झगड़ा शुरू कर दिया पहले वह विकास से लड़ पड़ी और जब प्रियांक, विकास के लिए बोले तो हिना खान ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। हिना ने उन्हें कहा की इतना ही है तो अपने दोस्त विकास के पास चले जाओ। प्रियांक का कहना है की विकास और हिना दोनों ही उसके दोस्त है। मगर हिना, प्रियांक पर चिल्लाते हुए कहती है “भाड़ में जा नहीं है तू मेरा दोस्त।” उसके बाद प्रियांक वाशरूम के एरिया में जाकर विकास को कंसोल करते नज़र आ रहे है। जहाँ विकास रो रहे है। इस बात पर अर्शी और लव भी बोल पड़े की हिना की यह हरकत बिलकुल ही फ़ुज़ूल और बे मतलब है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

प्रियांक, विकास को तसल्ली देते हुए गले लगा लेते है। विकास शिकायत करते हुए कह रहे है की हमेशा उनको ज़िन्दगी में ऐसे ही डिमोटिवेट किया गया है। घर के कुछ सदस्य विकास को कंसोल कर रहे है जिनमे अर्शी खान, लव त्यागी  और प्रियांक है। आपको बता दें की हितेन तेजवानी के जाने के बाद से ही घर के लोग थोड़े से अपसेट है। आप इस वीडियो में हिना और विकास के आगुएमेंट को देख सकते है।

अब घर में हर कोई किसी न किसी बात का बतंगड़ बनता ही रहता है फिर चाहे वो हिना खान हो, विकास गुप्ता या अर्शी खान। क्यूंकि कही ना कही इन सब ने घर में रह रहे लोगों का मज़ाक बनाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button